कच्छ के नखत्राणा में बाढ़ के हालात: सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में आज रेड अलर्ट, मधुबन डैम के 10 गेट खोले गए – Gujarat News
नखत्राणा में सड़कों पर नदियां बह रही हैं, जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव मध्य प्रदेश से होते हुए गुजरात की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग की ओर से राज्य के कुछ इलाकों में 26 जुलाई तक लगातार 4 दिनों तक भारी से अतिवर्षा की भविष्यवाणी की गई है। आज सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में रेड अलर्ट दिया गया
.
नखत्राणा की अधिकांश नदियां उफान पर हैं। नाना अंगिया और बिग अंगिया गांवों के बीच बहने वाली भूखी नदी से दोनों गांवों को जोड़ने वाली पूरी सडक बह गई है। इसके अलावा जामजोधपुर के सोगाथी बांध में भी दरार आ गई है। आज सुबह 6 बजे से 10 बजे तक राज्य के 85 तालुकाओं में बारिश की खबर है।
वलसाड जिले की भी स्थानीय नदियां दो किनारों पर बह रही हैं।
वलसाड जिले की 47 सड़कें की गई बंद
वलसाड जिले की भी स्थानीय नदियां दो किनारों पर बह रही हैं। यहां की औरंगा, पार, कोलक, दमनगंगा, मान नदी, तन नदी समेत सभी नदियां उफान पर हैं। इसके चलते जिले की 47 सड़कों पर आवागमन रोक दिया गया है। जिले में नदियों का जलस्तर बढ़ने से प्रशासन अलर्ट मोड में है। एनडीआरएफ की एक टीम को स्टैंडबाय पर रखा गया है।
मधुबन डैम के 10 गेट खुले, गांवों में अलर्ट
सिलवासा के मधुबन बांध में पानी की आवक के कारण डैम ओवरफ्लो होने की स्थिति में हैं। इसके चलते डैम के 10 गेट खोल दिए गए हैं। एनडीआरएफ की टीम ने निचले इलाकों के लोगों को अलर्ट कर दिया है। प्रशासन ने लोगों से नदी किनारे न जाने की अपील की है और जिले के सभी स्कूल-कॉलेजों में अगले आदेश तक के लिए छुट्टी घोषित कर दी गई है।
रापर में हर तरफ पानी ही पानी
रापर तालुका में आज सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। इस संबंध में मामलतदार शिवाभाई राजपूत ने बताया कि पिछले एक घंटे से भारी बारिश हो रही है। देना बैंक चौक, अथमना नाका खोडियार मंदिर रोड, भूटिया कोठा बाजार, माली चौक गलीवाड़ी इलाके में घुटनों तक पानी भर गया है। सड़कें डूब जाने से यातायात थम गया है।
यात्राधाम माता के मंदिर में पानी भरा
कच्छ जिले के अंतिम छोर पर स्थित लखपत तालुका में भी चारों तरफ पानी ही पानी है। माता के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल कॉरिडोर हाईवे का काम रोक दिया गया है। यात्राधाम माता के मंदिर में भी पानी भर गया है। आज सुबह आठ बजे से शुरू हुई मूसलाधार बारिश लगातार जारी है और अब तक करीब चार से पांच इंच बारिश हो चुकी है।
जूनागढ़ जिले के सबसे बड़ा डैम है विलिंग्डन डैम।
राज्य के सभी डैमों से तेजी से बढ़ रहा पानी
आज सुबह 8 घंटे की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में हुई बारिश से आठ जलाशयों में 15 हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी दर्ज किया गया है. जिसमें से दमनगंगा में 51,786 क्यूसेक, उकाई में 31,206 क्यूसेक, राणा-खिरसरा में 23,656 क्यूसेक, वेणु-2 में 18,906 क्यूसेक, उमियासागर में 18,468 क्यूसेक, ओजत-वीर में 16,024 क्यूसेक, 256 क्यूसेक और सरदार सरोवर डैम में 13,419 क्यूसेक पानी की आवक दर्ज की गई है।
इसके अलावा राज्य के 29 बांधों के 70 फीसदी से 100 फीसदी तक भरे होने पर अलर्ट किया गया है. इसके अलावा सरदार सरोवर समेत 19 बांधों को 50 से 70 फीसदी तक भरने की चेतावनी दी गई है जबकि 50 बांध 25 से 50 फीसदी तक भरे हुए हैं। सौराष्ट्र के 141 जलाशयों में 46.40 प्रतिशत, दक्षिण गुजरात के 13 में 42.55 प्रतिशत, मध्य गुजरात के 17 में 35.10, कच्छ के 20 में 32.36 और उत्तर गुजरात के 15 जलाशयों में 26.50 प्रतिशत पानी जमा हो चुका है।
एनडीआरएफ की टीम ने द्वारका में फंसे 5 लोगों का रेस्क्यू किया।
सरदार सरोवर बांध में 55 फीसदी जल भंडारण
राज्य में भारी बारिश के चलते 31 जलाशयों को हाई अलर्ट पर घोषित कर दिया गया है। गुजरात की जीवनरेखा सरदार सरोवर डैम में 55 प्रतिशत जल भंडारण दर्ज किया गया है। सरदार सरोवर में फिलहाल 1,83,724 एमसीएफटी है। यानी कुल भंडारण क्षमता का 55 फीसदी, जबकि इसके अलावा राज्य के कुल 206 जलाशयों में 2,23,685 एमसीएफटी। यानी कुल भंडारण क्षमता का 39.93 फीसदी रिकॉर्ड किया गया है।
सीएम बारिश प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल आज दोपहर सौराष्ट्र के द्वारका और जामनगर जिलों में भारी बारिश से बने हालाता का जायजा लेने के लिए इन क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 3:45 बजे विमान से जामनगर पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से बारिश प्रभावित इलाकों का हवाई निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल द्वारका जिला प्रशासन और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी लेंगे।