{“_id”:”673b21f371822b32ef044a91″,”slug”:”kangana-ranaut-slap-case-cisf-lady-constable-kulwinder-kaur-brother-statement-2024-11-18″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”कंगना रनौत थप्पड़ कांड: CISF लेडी कांस्टेबल कुलविंदर के भाई का बड़ा बयान, बोले- नहीं मागेंगे माफी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कंगना को थप्पड़ मारने वाले सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर के भाई ने मामले को लेकर बयान दिया है। लेडी कांस्टेबल कुलविंदर कौर के भाई शेर सिंह महीवाल ने मामले को लेकर एक वीडियो भी जारी किया है है।
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हिमाचल प्रदेश की मंडी से भाजपा सांसद व एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ हुए थप्पड़ कांड में नया अपडेट आया है। कंगना को थप्पड़ मारने वाले सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर के भाई ने मामले को लेकर बयान दिया है। लेडी कांस्टेबल कुलविंदर कौर के भाई शेर सिंह महीवाल ने मामले को लेकर एक वीडियो भी जारी किया है। शेर सिंह ने कहा कि उक्त मामले को लेकर जांच पूरी हो चुकी है, अब सिर्फ फैसले का इंतजार है। फैसले में कोई पक्षपात नहीं होना चाहिए, दोनों पक्षों को सजा दी जानी चाहिए।
इस हाईप्रोफाइल मामले में महिला जवान कुलविंदर कौर के भाई शेर सिंह महीवाल ने एक वीडियो जारी करके बड़ा आरोप लगाया कि मामले की जांच के दौरान बार-बार कुलविंदर कौर और उसके पति पर सॉरी बोलने का दबाव बनाया गया। हम किस बात की सॉरी कहें। हम आज भी कहते हैं कि न तो पहले सॉरी कही है, न आज कहेंगे और न ही आगे कहेंगे। जो सजा मिलेगी, वह भुगतने को तैयार हैं।