औरंगाबाद में 19 युवाओं को मिला रोजगार: जॉब कैंप का हुआ आयोजन, त्योहार में बोनस और 10 लाख का इंश्योरेंस भी मिलेगा – Aurangabad (Bihar) News
औरंगाबाद के युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र में शुक्रवार को जॉब कैंप का आयोजन किया गया। इसमें जोमैटो पटना की कंपनी ने भाग लिया। जिसमें डिलीवरी पार्टनर और टेली कॉलर के लिए कुल 51 युवाओं न
.
युवाओं का साक्षात्कार लेने के बाद कंपनी के अधिकारियों ने 19 युवाओं को शॉर्ट लिस्ट कर चयन किया। जिला कौशल प्रबंधक एस रंजन ने कहा कि जिला प्रबंधन और परामर्श केंद्र के माध्यम से शिक्षित युवाओं के लिए कई योजना संचालित की जा रही है।
योजना से जोड़कर युवाओं को शत प्रतिशत लाभ पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जिला निबंधन और परामर्श केंद्र शिक्षित युवाओं के लिए कारगर साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र की ओर से निजी कंपनियों से संपर्क स्थापित कर महीने में 2 बार कैंप आयोजित किया जाता है।
शुक्रवार को पटना की जोमैटो कंपनी ने कैंप लगाया। जिसमें अंतिम रूप से 19 युवाओं का चयन किया गया।
रजिस्ट्रेशन करवाते हुए युवा।
नियुक्ति पत्र सौंपा गया
डीएसी निरंजन कुमार सिंह ने कहा कि कंपनी के पदाधिकारियों ने योग्यता के अनुसार बुलाया और साक्षात्कार लिया। साक्षात्कार के दौरान कंपनी के अधिकारियों ने शैक्षणिक योग्यता के अनुसार सवाल पूछे। कार्य के अनुभव के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि नियोजन कैंप में 51 युवाओं ने भाग लिया था, जिनका रजिस्ट्रेशन किया गया और वह साक्षात्कार में उपस्थित हुए। जिसमें 19 युवाओं का चयन हुआ। चयन के बाद कंपनी के पदाधिकारियों ने उन्हें नियुक्ति पत्र दिया और निर्धारित तिथि पर योगदान करने की बात कही।
जोमैटो के मैनेजर बताया कि औरंगाबाद जिले के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिले। इसको लेकर जोमैटो कंपनी की ओर से आज शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें युवाओं को एक्सीडेंटल 1 लाख रुपए से 10 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस प्रदान किया जाता है। इसके अलावा त्योहार पर बोनस प्रदान किया जाता है।