औरंगाबाद में हटा अतिक्रमण, 12 घर तोड़े गए: अवैध रूप से किया गया था निर्माण, हाईकोर्ट के निर्देश के बाद की गई कार्रवाई – Aurangabad (Bihar) News
औरंगाबाद जिले के हसपुरा प्रखंड में के पचरूखीया बाजार में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाया गया। एक देवी मंदिर सहित 12 लोगों के घरों पर बुलडोजर चला। हसपुरा अंचलाधिकारी कौशल्या कुमारी ने कहा कि हाईकोर्ट पटना के आदेशानुसार अवैध रूप से निर्मित 12 मकानों को अतिक
.
मंदिर को तोड़ने से पहले मंदिर में स्थापित मूर्ति को विधिवत पूजा-अर्चना कर हसपुरा मुख्यालय परिसर में स्थित देवी मंदिर में रखा गया।
जीतन विश्वकर्मा, नारायण शर्मा, गोपी शर्मा, वेंकटेश शर्मा, नथुनी साव, तिलेश्वर साव, नन्हकू पासवान, बिंदेश्वर शर्मा के मकान सहित सीपीआईएम पार्टी कार्यालय को भी तोड़ा गया। उक्त लोगों का मकान खाता 80 और खेसरा 116 में बनाया गया था।
जेसीबी से तोड़ा गया घर।
15 दिन पहले ही दिया गया था नोटिस
अंचलाधिकारी कौशल्या कुमारी ने कहा कि 15 दिन पहले ही नोटिस दिया गया था, हालांकि नोटिस मिलते ही अवैध कब्जाधारी मकान में रखा सामान को खाली करने में जुट गए थे। देवी मंदिर को भी तोड़ा गया है और मंदिर में स्थापित माता रानी की प्रतिमा को वैदिक मंत्र उच्चारण और पूजन के बाद प्रखंड मुख्यालय स्थित देवी मंदिर में रखा गया है।
पिछले महीने के 21 तारीख को भी पचरूखीया बाजार में अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चला था ।
कौशल्या कुमारी CO हसपुरा (औरंगाबाद)।