औरंगाबाद में एटीएम काटकर 1.43 लाख रुपए ले गए चोर: तबीयत खराब होने के कारण गार्ड चला गया था घर, वारदात सीसीटीवी में कैद – Aurangabad (Bihar) News

औरंगाबाद जिले में एनएच-139 के दाउदनगर- पटना रोड में भखरुआं स्थित एचडीएफसी के एटीएम को काटकर चोरों ने 1 लाख 43 हजार रुपए चुरा लिए। घटना बुधवार की सुबह लगभग 4:30 बजे की है। पुलिस को सूचना लगभग छह बजे मिली।
.
एचडीएफसी के बगल में स्थित एक होटल के स्टाफ ने एटीएम के गार्ड राजेश कुमार को इसकी सूचना दी, तब बैंक मैनेजर को सूचना दी गई। बैंक के कर्मी आए, तब लगभग 6 बजे थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी दी गई। चोरों ने गैस कटर से एटीएम को काट कर चोरी की। एटीएम का गार्ड तबीयत खराब होने के कारण घर चला गया था।

HDFC का ATM, जहां वारदात हुई।
कार से आएं थे अपराधी
थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि अपराधियों को चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। एक सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा कि सफेद कार भखरुआं की तरफ से राष्ट्रीय इंटर स्कूल की तरफ गई।
यू टर्न लेकर एचडीएफसी के एटीएम के पास पहुंची। थोड़ी आगे बढ़ी और फिर पीछे आई। फिर आगे जाकर रुक गई। तीन लोग उतरे और दो एटीएम में घुसे। एटीएम काट कर 1,43,000 रुपए बैग में लेकर चले गए।

काटी गई ATM मशीन।
अलार्म बजने के बाद गार्ड को फोन किया गया
थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। एटीएम में एक कंपनी का गार्ड तैनात था। गार्ड का कहना है कि उसकी ड्यूटी रात में आठ बजे से सुबह आठ बजे तक की थी। मंगलवार रात लगभग 11 बजे तबीयत बिगड़ने लगी तो वह एटीएम से घर चला गया।
दोबारा ड्यूटी पर जाने की उसकी हिम्मत नहीं हुई। बुधवार की सुबह करीब 5: 19 बजे बगल के होटल से उसके पास फोन गया कि बैंक से अलार्म बज रहा है। जब वह पहुंचा तो देखा कि एटीएम का शटर गिरा हुआ है। शटर उठाया तो अलार्म को बंद किया। गैस कटर से एटीएम कटा हुआ था।