ऐसा भी होता है…यहां मुर्गी के आशीर्वाद से भगाया भूत-प्रेत का साया

भरतपुर में सालों से एक अनोखी परंपरा चली आ ही है. यहां एक खास मेला लगता है जो कुआं वाले मेले के नाम से फेमस है. इस मेले में बच्चों के मुंडन कराने और उनको बुरी नजर से बचाने के लिए लोग अपने बच्चों को लाते हैं. यहां लोग बच्चों का मुंडन कराकर मुर्गे का आशीर्वाद लेते हैं. इतना ही नहीं इस मेले में झाड़-फूंक भी की जाती है. .
Source link