Published On: Tue, Aug 13th, 2024

एसीबी की कार्रवाई: जीएसटी घोटाले के बड़े रैकेट का पर्दाफाश, GST अधिकारी समेत सात आरोपी गिरफ्तार


अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर

Updated Tue, 13 Aug 2024 02:26 AM IST

भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने दिल्ली सरकार के व्यापार एवं कर विभाग में जीएसटी घोटाले के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। एसीबी ने इस मामले में एक जीएसटीओ, तीन फर्जी फर्म चलाने वाले वकील, दो ट्रांसपोर्टर व एक फर्जी फर्मों के मालिक को गिरफ्तार किया है।


ACB arrested seven accused in GST scam

जीएसटी (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : Istock

Trending Videos



विस्तार


भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने दिल्ली सरकार के व्यापार एवं कर विभाग में जीएसटी घोटाले के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। एसीबी ने इस मामले में एक जीएसटीओ, तीन फर्जी फर्म चलाने वाले वकील, दो ट्रांसपोर्टर व एक फर्जी फर्मों के मालिक को गिरफ्तार किया है।

Trending Videos

आरोपियों ने फर्जी फर्मों को करीब 54 करोड़ रुपये के फर्जी जीएसटी रिफंड प्राप्त किए। इनके द्वारा अब तक करीब 718 करोड़ रुपये की राशि के जाली चालान किए जाने का पता चला है। फर्जी जीएसटी रिफंड का दावा करने के लिए करीब 500 गैर-मौजूद फर्मों द्वारा व्यावसायिक गतिविधियां चलाने का पता चला, जिसमें केवल कागजों पर दवाओं व चिकित्सा वस्तुओं का निर्यात दिखाया गया। जीएसटीओ के इस तरह के कारनामे से सरकार के राजकोष को भारी नुकसान होने का पता चला है। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>