एलजी की निगरानी में ‘नमो ड्रोन दीदी योजना शुरू

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना की निगरानी में प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना ‘नमो ड्रोन दीदी शुरू की गई है। उपराज्यपाल ने कहा कि ड्रोन दीदी योजना रोजगार के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का सबसे अच्छा साधन है। यह पहल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी मिशन का एक हिस्सा है। इसका उद्देश्य देशभर में ग्रामीण महिलाओं को ड्रोन प्रौद्योगिकी के साथ सशक्त बनाना है। राजनिवास से जारी जानकारी के अनुसार, इस योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके बाद उन्हें ड्रोन पायलट लाइसेंस दिया जाएगा। उन्हें किराए पर ड्रोन भी उपलब्ध कराए जाएंगे, जिनका उपयोग वे विभिन्न गतिविधियों के लिए कर सकेंगी। राजधानी के उत्तरी जिले के सिंघोला और दक्षिणी पश्चिमी जिले के बडू सराय में आयोजित कार्यक्रमों में ग्रामीण महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। दिल्ली में लगभग 200 महिलाओं को ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रत्येक ड्रोन दीदी के प्रशिक्षण पर लगभग 25,000 रुपये खर्च किए जाएंगे। सर्वेक्षण, इवेंट शूट, फोटोग्राफी, बीजारोपण, कीटनाशक छिड़काव आदि के लिए ड्रोन का उपयोग किया जा सकेगा।