एनएच 27 पर अज्ञात ट्रक ने कार को मारी टक्कर, पति-पत्नी व मासूम बेटा जख्मी
झंझारपुर में एनएच 27 पर तेज गति से आ रहे ट्रक ने एक कार को टक्कर मारी। कार में पति-पत्नी और उनका 5 वर्षीय बच्चा सवार थे, सभी जख्मी हो गए। पत्नी को गंभीर चोटें आईं, और पुलिस ने उन्हें अस्पताल भेजा।…
Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 21 Oct 2024 04:52 PM
Share
झंझारपुर, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के एनएच 27 मोहना चौक पर तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दिया। टक्कर लगने के बाद ट्रक भाग निकला। कार में पति-पत्नी और एक बच्चा सवार थे। तीनों जख्मी हुए। पत्नी को ज्यादा जख्म पहुंची सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची। जख्मी लोगों को पुलिस ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा। क्षतिग्रस्त कार को एनएचएआई के क्रेन से उठाकर थाना पर रखा गया है। अपर थाना अध्यक्ष नीतीश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार मधेपुर तरडीहा के रहने वाले परमानंद झा के पुत्र राकेश रंजन राही रामबाग दरभंगा में रहते हैं। वहां से अपनी पत्नी ऋचा कुमारी और 5 वर्षीय पुत्र रूद्र सैंडिल के साथ अपने घर जा रहे थे। एनएच 27 पर मोहना चौक के समीप जैसे ही वे झंझारपुर की तरफ मुड़ने लगे तभी विपरीत दिशा से आ रहा एक ट्रक ठोकर मारकर भाग गया।