एडीएम ने अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया

झंझारपुर। एडीएम शैलेश कुमार मंगलवार अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। सीओ कार्यालय प्रकोष्ठ में विभिन्न संचिकाओं को देखा। बारी-बारी से सभी का पंजीयन का अवलोकन किया। सीओ प्रशांत कुमार एवं आरओ श्वेता मिश्रा को आवश्यक निर्देश दिए। एडीएम श्री कुमार अंचल के सैरात पंजी, कैश बुक पंजी, अतिक्रमणवाद पंजी, आम खास पंजी सहित अन्य पंजियों की जांच की। लगभग 1 घंटे से अधिक समय तक जांच करते रहे।