Published On: Tue, Jul 30th, 2024

एक सप्ताह में हम एक्सीलेटर दबाने जा रहे हैं; बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने क्यों कही ऐसी बात?


ऐप पर पढ़ें

बिहार में भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा है कि अगले एक सप्ताह में सरकार अपराधियों के खिलाफ एक्सीलेटर दबाने जा रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के नेता आरसीपी सिंह ने मोतिहारी में कहा था कि बिहार में अपराधियों के बीच पुलिस का भय खत्म हो गया है। बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से पत्रकारों ने आरसीपी सिंह के ही बयान पर सवाल कर लिया था। जायसवाल ने कहा कि आरसीपी सिंह ने कहा है कि पुलिस का डर अपराधियों में थोड़ा और बढ़ाने की आवश्यकता है। तो बढ़ा देंगे। दो-चार दिन में आपको पता लग जाएगा, ज्यादा नहीं, एक सप्ताह में आपको पता लग जाएगा कि हम एक्सीलेटर दबाने जा रहे हैं।

जायसवाल ने बढ़ते अपराध पर एक अनोखा बयान भी दिया है। उन्होंने कहा कि अपराध कम हुआ तो नजर आने लगा है और अपराध नहीं हो रहा था तो दो-चार अपराध होने पर भी लोग कह रहे हैं कि अपराध ज्यादा हो रहा है। उन्होंने कहा- “जब सब चीज काला हो, उसमें कुछ उजला आ जाए तो बहुत अच्छा लगता है। जब नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनी थी, उसके पहले जंगलराज कहिए या जो भी कहिए, लेकिन अपराधी को संरक्षण सरकार देती थी। तब बहुत ज्यादा अपराध होता था। उसके बाद अपराध जब कम हुआ तो नजर आने लगा। और अभी चूंकि अपराध नहीं हो रहा था तो दो-चार अपराध हो रहे हैं तो लोग बोल रहे हैं अपराध ज्यादा हो रहा है। लेकिन कानून के राज में जो भी अपराध हो रहा है वो हमारे लिए चुनौती है।”

दिलीप जायसवाल ने लगाई सम्राट, विजय समेत सारे भाजपा मंत्रियों की ड्यूटी, कहा- इगो छोड़ें, काम करें

पटना हाईकोर्ट से रद्द बिहार आरक्षण कानून के सवाल पर जायसवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने कहा कि आप तब तक हाईकोर्ट के आदेश को स्टे दे दीजिए और सुनवाई बाद में करते रहिए। कोर्ट ने कहा कि सितंबर में सुनवाई के बाद इस पर फैसला लेंगे। हम तो तब तक के लिए स्टे चाहते थे। जब सुनवाई होगी, सरकार पूरी ताकत से अपना पक्ष रखेगी। सारे वकील खड़ा करेंगे। आरक्षण का जो न्याय मिलना चाहिए, वो मिलेगा। नीतीश कुमार की सरकार में कैबिनेट मंत्री दिलीप जायसवाल ने प्रदेश भाजपा टीम बनाने के सवाल पर कहा कि संगठन का गठन करने का काम चल रहा है और यह काम जल्दी कर लिया जाएगा। 

जेपी नड्डा ने दिलीप जायसवाल को दिल्ली बुलाया, सुबह ही स्वागत समारोह में पटना आए थे नए बिहार अध्यक्ष

राहुल गांधी को लेकर मीडिया के सवाल पर जायसवाल ने कहा कि विदेशी लोगों के बारे में बात करने का क्या फायदा है। उन्होंने कहा- “एक तो हमारे प्रतिपक्ष के नेता हैं। जब सदन चलता है बिहार में तो वो विदेश में रहते हैं। उसी तरह राहुल गांधी कब इस देश में नजर आएंगे, कब बाहर रहेंगे, तो विदेशी आदमी सब का बात करने से क्या फायदा। हम लोग तो देसी आदमी हैं, गांव-देहात के आदमी हैं। राहुल गांधी का पता नहीं, कब देश, कब विदेश, हम इतने बड़े विदेशी आदमी की बात नहीं करते हैं।”

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>