एक वो थे जो ट्रॉफी पर पैर… टी-20 चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा ने ऐसा क्या किया? ऑस्ट्रेलिया पर बरस पड़े लोग
भारत टी-20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बन गया है. फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर खिताब अपने नाम किया. भारत की जीत के साथ ही जज्बात छलक पड़े. कप्तान रोहित शर्मा की आंखें नम हो गईं. उन्होंने बारबडोस की मिट्टी उठाकर चूम ली. फिर मैदान में भारत का झंडा गाड़ दिया.
रोहित शर्मा का मिट्टी चखने वाला वीडियो (Rohit Sharma Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वह पिच पर बैठते हैं, मिट्टी का टुकड़ा उठाते हैं और उसे चख लेते हैं. रोहित के इस वीडियो को शेयर करते हुए तमाम लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस बहाने कुछ महीने पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम निशाने पर है.
क्या लिख रहे हैं लोग?
भाजपा नेता सुनील देवधर ने रोहित शर्मा का वीडियो शेयर करता हुआ तंज कसा, ‘एक वो हैं जो जीत की ट्रॉफी पर भी पैर रख रहे थे, और एक अपना रोहित है… जिस मैदान पर तिरंगा फहराया, उस मैदान की मिट्टी चूम ली… चौधरी नरेंद्र प्रताप नाम के एक यूजर ने लिखा- ‘सब संस्कार का फर्क है…’
एक वो थे जो जीत की ट्रॉफी पर भी पैर रख रहे थे,
और एक अपना रोहित है, जिस मैदान पर तिरंगा फहराया उस मैदान की मिट्टी भी चूम ली…
Proud Of You Team India #T20WorldCupFinal #RohitSharma pic.twitter.com/Wyglkp9OO9
— Sunil Deodhar (@Sunil_Deodhar) June 30, 2024