Published On: Mon, Dec 2nd, 2024

एक बार फिर बढ़े कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम, अब राजस्थान में 1846 रुपए में मिलेगा सिलेंडर



जयपुर. साल के आखिरी महीने में उपभोक्ता कंपनियों द्वारा वस्तुओं की कीमतों में बदलाव होते हैं, ऐसे ही राजस्थान में साल के आखिरी महीने में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर से इजाफा हुआ है. तेल-गैस की प्रमुख कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी करते हुए 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर पर 16.50 रुपए बढ़ाए हैं. हर महीने होने वाले रिव्यू के हिसाब से तेल-गैस कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़ाई है. आपको बता दें कि नवंबर महीने में कंपनियों ने सिलेंडर पर 62 रुपए की बढ़ोतरी की थी, इस साल ये 9वां मौका है जब कंपनियों ने कीमतों का रिव्यू करते हुए उनमें बदलाव किया है, राजस्थान एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अनुसार आज से राजस्थान में कमर्शियल गैस सिलेंडर 1846 रुपए में मिलेगा.

2024 के जनवरी से लेकर दिसंबर माह तक तेल-गैस कंपनियों ने 9 बार कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी और कमी की है जिसमें इस साल फरवरी में 13.50 रुपए, मार्च में 26 रुपए की बढ़ोतरी की थी वहीं अप्रैल में 31.50 रुपए और मई में 19 रुपए की कटौती की थी. जून महीने में कंपनियों ने 69.50 रुपए, मई महीने में 19 रुपए और अप्रैल में 31.50 रुपए की कटौती की थी. वहीं, मार्च में 26 रुपए और फरवरी 13.50 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा किया था. अक्टूबर में 48.50 रुपए बढ़ाए, सितंबर में 39 रुपए और अगस्त में 12 रुपए की बढ़ोतरी की थी और अब साल के आखिरी महीने में कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर पर 16.50 रुपए बढ़ाए हैं.

घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
इस साल तेल-गैस कंपनियों द्वारा सबसे ज्यादा कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी और कमी की है इसके अलावा लंबे समय से घरेलू उपयोग के सामान्य सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, फिलहाल राजस्थान में घरेलू किचन के गैस सिलेंडर की कीमत 806.50 रुपए हैं. राजस्थान में तीनों तेल गैस कंपनियों के 1 करोड़ 75 लाख 48 हजार से ज्यादा उपभोक्ता हैं.

कमर्शियल सिलेंडर की सबसे ज्यादा डिमांड
कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी या बढ़ोतरी उपभोक्ता की खपत, डिमांड और गैस उत्पादन के हिसाब से गैस की कीमतों में बढ़ोतरी और कमी होती रहती हैं. कमर्शियल गैस सिलेंडर का सबसे ज्यादा उपयोग शादियों के सीजन, रेस्टोरेंट, होटल और ढाबों और छोटी छोटी दुकानों, बड़े-बड़े कार्यक्रमों में सबसे ज्यादा रहती हैं, साथ ही त्योहारी सीजन में भी गैस की खपत सामान्य सिलेंडर के मुकाबले ज्यादा रहती हैं. सामान्य रूप से कमर्शियल गैस सिलेंडर 19 किलो का होता है. जो सामान्य घरेलू सिलेंडर से बड़ा होता है.

Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>