Published On: Mon, May 13th, 2024

ऋषभ पंत पर एक मैच का बैन लगा: 30 लाख रुपए का जुर्माना भी; अगले मैच में  बेंगलुरू के खिलाफ नहीं खेलेंगे


स्पोर्ट्स डेस्क13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर एक IPL मैच का बैन लग गया है। उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में 7 मई को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया है। IPL ने कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के लिए उनपर जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही उन्हें एक मैच के लिए बैन भी कर दिया।

स्लो ओवर रेट के लिए पंत ने तीसरी बार IPL कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया। इस वजह से उनपर बैन के साथ 30 लाख रुपए का जुर्माना लगा। जबकि इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी प्लेयर्स पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना या 12 लाख रुपए का फाइन लगा है।

ऋषभ पंत ने इस सीजन 12 मैचों में 413 रन बनाए हैं।

ऋषभ पंत ने इस सीजन 12 मैचों में 413 रन बनाए हैं।

इसके लिए वर्चुल सुनवाई हुई
IPL कोड ऑफ कंडक्ट के आर्ट‍िकल 8 के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स ने मैच रेफरी के फैसले को चुनौती देते हुए अपील दायर की थी। इसके बाद अपील को समीक्षा के लिए BCCI लोकपाल के पास भेजा गया। लोकपाल ने इसके बाद इस मामले की वर्चुअल सुनवाई की। इसके बाद मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी माना गया।

DC प्लेऑफ की रेस में बरकरार
दिल्ली अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। दिल्ली 12 मैचों में 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में में पांचवें नंबर पर है। दिल्ली कैपिटल्स को अगले मैच में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से भिड़ना है। 12 मई को खेले जाने वाले इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स टीम पंत के बिना उतरेगी।

IPL में स्लो ओवर रेट होने पर जुर्माना
IPL की स्लो ओवर रेट से संबंधित आचार संहिता के तहत अगर किसी टीम के कप्तान से पहला अपराध होता है तो उस पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगता है। अगर सीजन में दूसरी बार उस कप्तान से स्लो ओवर रेट का अपराध होता है, तो 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाता है। तीसरी बार गलती हुई, तो कप्तान पर एक मैच का बैन और 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाता है।

खबरें और भी हैं…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>