Published On: Sun, Nov 10th, 2024

ऊपर से पूरा ट्रक नजर आ रहा था खाली, तहखाने के अंदर भरी थी 50 लाख रुपये की 6 क्विंटल बेशकीमती चीज


बाड़मेर. बाड़मेर पुलिस ने ‘ऑपरेशन भौकाल’ के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से साढ़े छह क्विंटल से ज्यादा डोडा पोस्त बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जब्त किए गए इस मादक पदार्थ डोडा पोस्त का बाजार मूल्य करीब 50 लाख रुपये आंका गया है. यह डोडा पोस्त ट्रक में मुख्य बॉडी की नीचे तहखाना बनाकर उसमें छिपाया हुआ था. इससे ट्रक ऊपर से पूरा खाली नजर आ रहा था. लेकिन पुलिस ने शक के आधार पर उसकी जांच पड़ताल की तो यह तहखाना नजर आया. इस तहखाने को देखकर पुलिस सन्न रह गई.

बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बॉस ने बताया कि यह कार्रवाई धोरीमन्ना थाना पुलिस की ओर से की गई है. थाना पुलिस की विशेष टीम ने शनिवार को नेशनल हाईवे नंबर 68 पर नाकाबंदी के दौरान अरणियाली फांटा से रामजी गोल की तरफ जा रहे एक संदिग्ध ट्रक को रुकवाया. यह ट्रक पूरी तरह से खाली नजर आ रहा था. लेकिन ट्रक के चालक और परिचालक की गतिविधियां थोड़ी संदिग्ध लगी.

तहखाने में छिपाए हुए थे डोडा पोस्त के 53 कट्टे
इस पर पुलिस ने ट्रक को ठोक बजाकर उसकी तलाशी ली. इस दौरान पुलिस को ट्रक के केबिन के पीछे मुख्य भाग के नीचे एक तहखाना नजर आया. पुलिस ने जब उसे खंगाला तो उसमें डोडा पोस्त के कट्टे छिपाए हुए मिले. यह देखकर पुलिस चौंक गई. पुलिस ने जब उस तहखाने से डोडा पोस्त के कट्टे निकलवाने शुरू तो पता चला कि यह तहखाना तो पूरे ट्रक की बॉडी में बनवाया हुआ है. उसमें डोडा पोस्त के कुल 53 कट्टे छिपाए हुए थे.

पुलिस ने दोनों तस्करों को किया गिरफ्तार
उनका जब वजन कराया गया तो वह 6 क्विटल 60 किलो 900 ग्राम हुआ. इसका बाजार मूल्य करीब 50 लाख रुपये से ज्यादा है. इस पर पुलिस ने डोडा पोस्त और ट्रक को जब्त कर लिया. उसके चालक और परिचालक सोहनलाल तथा भजनलाल को गिरफ्तार लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि यह डोडा पोस्त वे कहां से लाए थे और इसे कहां सप्लाई करना था. इसमें कौन बड़ा तस्कर शामिल है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 08:49 IST

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>