Published On: Mon, Jul 8th, 2024

उसे भी घसीटूंगा जैसे मेरी बीवी… BMW केस में महिला के पति का गुस्सा फूटा; मिहिर शाह पर तोड़ी चुप्पी


ऐप पर पढ़ें

Mumbai BMW Mihir Shah Accident Case Updates: मुंबई के वर्ली में बीएमडब्ल्यू हिट-एंड-रन केस में आरोपी मिहिर शाह अभी तक मुंबई पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है। उधर, मामले में गिरफ्तार हुए शिवसेना नेता और आरोपी के पिता राजेश शाह को 24 घंटे के भीतर अदालत से बेल मिल गई। मुंबई हिट एंड रन केस में अपनी जान गंवानी वाली महिला के पति का मिहिर शाह पर गुस्सा फूटा है। उन्होंने मीडिया से खास बातचीत में बयान दिया कि सजा मिल भी गई तो क्या हो जाएगा? मेरी बीवी चली और वो कभी वापस नहीं आएगी। मेरे बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है। मैं भी उसे वैसे ही घसीटूंगा जैसे मेरी बीवी की जान गई।

मुंबई में हिट एंड रन केस की वारदात रविवार सुबह सामने आई थी। जब बीएमडब्ल्यू पर सवार मिहिर शाह देर रात बार से पार्टी करके जा रहा था। सुबह साढ़े पांच बजे कार ने स्कूटी पर सवार मियां-बीवी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद अपनी जान बचाने के लिए भागने के चक्कर में आरोपी कार चालक महिला की बॉडी को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटता रहा। पुलिस की हालिया रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि मिहिर शाह ने घटना से पहले शराब पी थी। मिहिर शाह के पिता राजेश शाह सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना में पदाधिकारी है। पुलिस ने घटना के बाद राजेश शाह और ड्राइवर राजऋषि को गिरफ्तार किया था। राजेश शाह को आज अदालत से बेल मिल गई।

समय पर ब्रेक लग जाते तो बच जाती जान 

इस पूरे घटनाक्रम पर अब हादसे में अपनी जान गंवाने वाली कावेरी नखवा के पति प्रदीप लीलाधर नखवा ने चुप्पी तोड़ी है। समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए प्रदीप ने कहा कि अगर कार चालक ने समय पर ब्रेक लगा लिया होता तो उनकी पत्नी को बचाया जा सकता था। वर्ली पुलिस स्टेशन में मीडिया से बात करते हुए, पीड़िता कावेरी नखवा के पति प्रदीप लीलाधर नखवा ने उस घटना को याद किया, जब दंपति रविवार सुबह क्रॉफर्ड मार्केट से मछली खरीदकर वापस आ रहा था, तभी उनके स्कूटी को तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने पीछे से टक्कर मार दी। घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई थी।

प्रदीप ने बताया- क्या हुआ था

समाचार एजेंसी पीटीआई ने प्रदीप के हवाले से कहा, “हम 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने हमें पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी और कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि हादसे के बाद हम कार के बोनट पर गिर गए।” दर्दनाक घटना को याद करते हुए उन्होंने कहा, “ड्राइवर ने ब्रेक लगाया, जिससे मैं गिर गया, लेकिन मेरी पत्नी अगले पहिये के नीचे फंस गई। मैंने बोनट को पीटकर कार रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर नहीं रुका और मेरी बीवी को घसीटता हुआ ले गया।” 

मैंने सबकुछ खो दिया है

प्रदीप नखवा ने दुख और गुस्से के साथ रोते हुए कहा, “मेरे दो बच्चे हैं। हमने सब कुछ खो दिया। मेरी पत्नी चली गई, लेकिन हादसे के लिए आरोपियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।” बता दें कि मुंबई पुलिस के अनुसार, कार महिला को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटती रही। हादसे के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आशंका है कि हादसे के वक्त मिहिर नशे में था, क्योंकि कुछ घंटे पहले ही उसे जुहू के एक बार में देखा गया था। हालांकि, बार मालिक ने कहा है कि मिहिर ने बार में रहने के दौरान ही रेड बुल पी थी।

राजेश शाह को 15 हजार के मुचलके पर जमानत

गौरतलब है कि कार कथित तौर पर 24 वर्षीय मिहिर शाह चला रहा था। हादसे के बाद से ही आरोपी फरार है। वह सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता राजेश शाह का बेटा है।  इस बीच पुलिस ने मिहिर के पिता राजेश शाह को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, गिरफ्तारी के एक दिन बाद मुंबई कोर्ट ने शिंदे सेना नेता को 15,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>