Published On: Sun, Aug 11th, 2024

उपेंद्र कुशवाहा के साथ BJP का कैंडिडेट जाएगा राज्यसभा! ढाई दर्जन नामों पर मंथन, जायसवाल ने ली चुनाव समिति की बैठक


बिहार में मीसा भारती और विवेक ठाकुर के लोकसभा सदस्य बनने के बाद खाली हुईं राज्यसभा की दो सीटों पर 3 सितंबर को वोटिंग होगी। ऐसे में बिहार बीजेपी में प्रत्याशियों के नाम को लेकर मंथन जारी है। रविवार को बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में हुई चुनाव समिति की बैठक में राज्यसभा के लिए दो-ढाई दर्जन नामों पर मंथन हुआ। इसमें सभी वर्गोँ के प्रमुख नेताओं के नामों पर विमर्श हुआ। बैठक में जिन नामों पर चर्चा हुई, उनमें कितने नाम आलाकमान को भेजा जाए, इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया को अधिकृत कर दिया गया। दोनों नेता आज या कल में आलाकमान को अपनी ओर से नामों की सूची भेज देंगे। इसके अलावा बैठक में विधानसभा की चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव के प्रत्याशियों के नामों पर भी चर्चा हुई।

बिहार की दो राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हो गई है। दोनों सीटें एनडीए के खाते में जाना तय माना जा रहा है है। एक सीट पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की उम्मीदवारी की घोषणा हो चुकी है। वहीं, दूसरी सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कैंडिडेट का उतरना तय माना जा रहा है। जिसकी तैयारी के संकेत बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में नामों पर हुई चर्चा से तय माना जा रहा है। ऐसे में अगर ऐसा होता है, तो फिर विधान परिषद में सुनील सिंह की सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई सीट जेडीयू के खाते में जाएगी।

आ गया उपेंद्र कुशवाहा का टाइम, 3 सितंबर को उप-चुनाव, दूसरी सीट से कौन बनेगा MP?

आपको बता दें राज्यसभा सीटों पर 3 सितंबर को उपचुनाव होंगे। 21 अगस्त तक नामांकन होंगे और 3 सितंबर को वोटिंग। और उसी दिन शाम 5 बजे वोटों की गिनती होगी। चुनाव आयोग ने बिहार से राज्यसभा की 2 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की। ये दोनों सीटें मीसा भारती और विवेक ठाकुर के लोकसभा सदस्य बनने के बाद खाली हुई थीं। आरजेडी की मीसा भारती पाटलिपुत्र और बीजेपी के विवेक ठाकुर नवादा सीट से जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं।

लोकसभा चुनाव में काराकाट लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी के तौर पर हारने वाले उपेंद्र कुशवाहा को बीजेपी ने पहले ही राज्यसभा उपचुनाव में एक सीट देने का ऐलान कर दिया था। कुशवाहा, मीसा भारती की खाली हुई सीट से राज्यसभा जाएंगे। अब देखना होगा की विवेक ठाकुर की सीट पर बीजेपी किसे अपना प्रत्याशी बनाती है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>