Published On: Sun, May 25th, 2025

उपासना आनंद को FISAV की टॉप 10 में चौथा स्थान: ऐशियन सवात् चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल, 2022 में भारत को दिलाया था कांस्य पदक – Muzaffarpur News


अंतरराष्ट्रीय सवात महासंघ (FISav) ने अपनी वैश्विक टॉप 10 रैंकिंग जारी की है। जिसमें भारत की उपासना आनंद ने चौथे स्थान पर जगह बनाकर देश और राज्य का नाम रोशन किया है।

.

राज्य सवात संघ बिहार के महासचिव सह भारतीय टीम के मुख्य कोच शिहान ई. राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि उपासना आनंद न केवल इस रैंकिंग में टॉप 4 में शामिल होने वाली भारत की एकमात्र खिलाड़ी हैं, बल्कि उन्होंने इससे पहले 2022 में बांग्लादेश में आयोजित एशियन सवात् चैम्पियनशिप में भारत को 98 वर्षों के इतिहास में पहला कांस्य पदक दिलाकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की थी।

साथ ही दिल्ली में आयोजित ऐशियन सवात् चैंपियनशिप -2025 में भी स्वर्ण पदक जितकर बिहार की पहली सवात् ऐशियन गोल्ड मेडलिस्ट का भी खिताब अपने नाम किया था। टॉप 4 रैंकिंग में आने के बाद अब उपासना को भी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी की ओर से आयोजित वर्ल्ड कॉम्बैट गेम्स का टिकट मिल सकता है।

दिल्ली में आयोजित ऐशियन सवात् चैंपियनशिप -2025।

दिल्ली में आयोजित ऐशियन सवात् चैंपियनशिप -2025।

भारत की पहली महिला सवात् बॉक्सर भी मानी जातीं

मुजफ्फरपुर के गांधी चौक की रहने वाली उपासना, जो कि भारत की पहली महिला सवात् बॉक्सर मानी जाती हैं। अपने निरंतर प्रदर्शन और समर्पण के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। उनकी उपलब्धियां भारत में महिला खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।

सवात जैसे उभरते खेल को नई पहचान दिला रही हैं। उपासना ने अपने इस सफलता का पूरा श्रेय अपने कोच शिहान ई. राहुल श्रीवास्तव, सेंशाई सूरज पंडित समेत अपने पिता स्वामी हिंन्देश्वरानंद (महंत) व माता बिंदु आनंद को दिया है।

उन्होंने बताया कि रास वर्ल्ड मार्शल आर्ट्स जैसी संस्था का ही देन हैं कि हम जैसे खिलाड़ी भी मठ से निकलकर देश के लिए कुछ कर पा रहें हैं। नहीं तो आज तक 100 साल के इतिहास में कभी भी भारत अंतरराष्ट्रीय सवात महासंघ के लिस्ट में नहीं आया।

उपासना आनंद की इस सफलता पर पूरे देश, विशेषकर बिहार के खेलप्रेमियों में गर्व और उत्साह की लहर है। उपासना के इस सफलता का सराहना करते हुए विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारी ने उन्हें बधाइयां दी हैं और भविष्य में और भी उपलब्धियों की कामना की है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>