उपचुनाव के लिए राजद से बीमा भारती आज करेंगी नॉमिनेशन: रूपौली से 5 बार विधायक रह चुकीं, इस्तीफे के बाद खाली हुई विधानसभा सीट – Purnia News
पूर्णिया के रुपौली विधानसभा के लिए 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव के लिए राजद प्रत्याशी के तौरपर बीमा भारती आज नॉमिनेशन करेंगी। दोपहर करीब 12 से 1 के बीच वे धमदाहा अनुमंडल कार्यालय में नामांकन पर्चा दाखिल करेंगी। इससे पहले वे 5 बार रुपौली से विधायक रह
.
10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव का मुकाबला त्रिकोणीय
20 जून को लोजपा (रामविलास) से बागी पूर्व विधायक शंकर सिंह निर्दलीय नॉमिनेशन करेंगे। माना जा रहा है कि रुपौली विधानसभा के लिए 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव का मुकाबला त्रिकोणीय होगा। एनडीए से कलाधर मंडल, महागठबंधन से बीमा भारती और निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह के बीच कड़ा मुकाबला होगा।
बीमा भारती के इस्तीफे के बाद से रूपौली विधानसभा सीट खाली थी। उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को वोटिंग जबकि 13 जुलाई को काउंटिंग की तारीख घोषित है।
बीमा भारती आज करेंगी नॉमिनेशन।
रूपौली विधानसभा में 3 प्रखंड और 42 पंचायतों को मिलाकर 321 मतदान केंद्र
रूपौली विधानसभा में 3 प्रखंड और 42 पंचायतों को मिलाकर 321 मतदान केंद्र हैं। इनमें रूपौली प्रखंड के 18 पंचायत, रुपौली नगर पंचायत के साथ ही भवानीपुर प्रखंड के 12 पंचायत और एक नगर पंचायत, जबकि बी कोठी प्रखंड के 8 पंचायत शामिल हैं। 55 मतदान केन्द्रों को प्रशासन ने अतिसंवेदनशील घोषित कर रखा है। वहां अभी से ही प्रशासनिक गतिविधि के साथ अर्धसैनिक बल की तैनाती कर दी गई है। उन्हें अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है।
रूपौली विधानसभा में 3 लाख 13 हजार 599 वोटर
रूपौली विधानसभा में 3 लाख 13 हजार 599 वोटर हैं। इनमें पुरुष मतदाता 1 लाख 61 हजार 688 जबकि महिला वोटर 1 लाख 51 हजार 895 हैं। अन्य सिर्फ 16 हैं, जानकी 18 से 19 साल के फर्स्ट टाइम वोटरों की तादाद 3943 है।
रूपौली प्रखंड में वोटरों की संख्या 1 लाख 50 हजार 681 इनमें 72710 महिला, 77965 पुरुष और 6 थर्ड जेंडर शामिल हैं। वहीं भवानीपुर प्रखंड में 105939 मतदाता हैं। इनमें महिला वोटर 51 हजार 473, पुरुष वोटर 54 हजार 458 जबकि थर्ड जेंडर के वोटरों की संख्या 8 है। जबकि बीकोठी प्रखंड के 8 पंचायत में 56 हजार 979 वोटर हैं। इनमें 27 हजार 712 महिला जबकि 29 हजार 265 पुरुष, थर्ड जेंडर के 2 वोटर शामिल हैं।