Published On: Sat, Jul 13th, 2024

उन्नाव हादसे के बाद नीतीश सरकार की बड़ी कार्रवाई, 252 बसों पर 47 लाख की वसूली; 26 गाड़ियां जब्त


ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पिछले दिनों हुए भीषण बस हादसे के बाद बिहार की नीतीश सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। परिवहन विभाग ने राज्य में अवैध रूप से चलने वाली 252 बसों से 47.87 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। वहीं, 26 बसें जब्त भी की गई हैं। शनिवार को विशेष अभियान चलाकर 556 बसों के परमिट, फिटनेस, बीमा, प्रदूषण आदि की जांच की गई। एक दिन पहले ही बिहार से दिल्ली समेत अन्य राज्यों के लिए चलने वाली कई बसों के अवैध रूप से परिचालित होने का मामला प्रमुखता से उठाया गया था। इसके अगले ही दिन राज्य सरकार ने इसे बेहद गंभीरता से लेते हुए पूरे प्रदेश में व्यापक स्तर पर कार्रवाई की। बता दें कि बुधवार को उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर मोतिहारी से दिल्ली जा रही स्लीपर बस की टैंकर से टक्कर हो गई थी। हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, जिसमें अधिकतर बिहार के रहने वाले थे।

बिहार के परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सभी जिलों के डीटीओ, एमवीआई और ईएसआई को नियमों का उल्लंघन कर परिचालित होने वाली बसों पर कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके बाद शनिवार को सभी जिलों में बसों के परमिट, फिटनेस, बीमा, प्रदूषण आदि को लेकर विशेष जांच अभियान चलाया गया। परिवहन सचिव ने कहा कि फिटनेस फेल वाहनों को सड़क पर चलाया जाना मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन है और सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से खतरनाक है। जिन बसों का फिटनेस फेल है उनकी जांच कराएं। वाहन फिट होने के बाद ही उसे चलाने की अनुमति दें। उन्होंने इसको लेकर संबंधित अधिकारियों को चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि बिना फिटनेस, परमिट, स्पीड लिमिट डिवाइस एवं टैक्स डिफॉल्टर बसों के परिचालन पर डीटीओ और एमवीआई जिम्मेवार होंगे। 

नींद में था, धमाके के बाद सड़क पर आ गया; उन्नाव बस हादसे में मोतिहारी के खलासी की आपबीती

अन्य राज्यों से आने वाली बसों पर भी होगी कार्रवाई

परिवहन विभाग की नजर अब अन्य राज्यों से आने वाली बसों पर भी है। मोटरवाहन अधिनियम का उल्लंघन कर दूसरे राज्यों से बिहार में आने वाली बसों पर भी कार्रवाई होगी। नियमों का उल्लंघन करने पर ऐसी बसों का परिचालन बिहार में बंद किया जाएगा। इनके तमाम दस्तावेजों की जांच होगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>