उदयपुर शहर के आवासीय क्षेत्र पहुंचा पैंथर, घटना सीसीटीवी में हुई कैद, देखें विडियो
उदयपुर: उदयपुर में तेंदुए का आतंक अब ग्रामीण इलाकों से निकलकर शहरी क्षेत्रों तक पहुंच चुका है. मंगलवार देर रात मल्लातलाई के पास रामपुरा के पीपली चौक में एक तेंदुए ने कार के नीचे बैठे एक श्वान पर हमला किया. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल है. यह क्षेत्र आवासीय है और आस-पास कई घर हैं, ऐसे में तेंदुए की मौजूदगी ने निवासियों को चिंतित कर दिया है.
वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि तेंदुए ने किस तरह से कार के नीचे छिपे श्वान पर हमला किया. हमले के बाद वह कुछ देर के लिए बाहर भी आया, फिर से कार के नीचे घुस गया. हालांकि, इस बार श्वान के अन्य साथियों के आ जाने से तेंदुए को वहां से भागना पड़ा. वीडियो ने क्षेत्रवासियों को झकझोर कर रख दिया है. यदि शहरी क्षेत्रों में इस तरह से तेंदुओं की आवाजाही बढ़ती रही, तो आमजन का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो सकता है.
आदमखोर तेंदुए का आतंक बना हुआ है
उदयपुर शहर और इसके आसपास तेंदुओं की बढ़ती संख्या स्थानीय निवासियों के लिए खतरनाक साबित हो रही है. शहरी इलाकों में तेंदुए की आवाजाही पहले भी देखी गई है, लेकिन इस बार आबादी क्षेत्र में उसकी मौजूदगी से लोग विशेष रूप से डरे हुए हैं. यदि जल्द ही इस स्थिति पर नियंत्रण नहीं पाया गया, तो निवासियों के लिए सामान्य जीवन कठिन हो जाएगा.
यह भी उल्लेखनीय है कि उदयपुर में इससे पहले एक आदमखोर तेंदुए का आतंक रहा था, जिसने 13 लोगों की जान ली थी. उस समय देशभर के नामी शूटरों को बुलाकर इस तेंदुए को मारा गया था. वन विभाग ने उस वक्त चार अन्य तेंदुओं को भी पिंजरे में पकड़ा था और उन्हें राज्य के अन्य जिलों में स्थानांतरित किया गया था.
Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 14:29 IST