Published On: Mon, Nov 11th, 2024

उदयपुर के ग्रामीण इलाकों में पैंथर का आतंक बढ़ा, शावक मिलने से मची अफरा-तफरी


उदयपुर: उदयपुर के ग्रामीण इलाकों में पैंथर का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. हाल ही में गोगुंदा के नांदेशमा क्षेत्र के कडेचा वास रोड पर एक खेत में तीन शावकों के दिखाई देने से हड़कंप मच गया. जैसे ही ग्रामीणों को इन शावकों के बारे में सूचना मिली, बड़ी संख्या में लोग उन्हें देखने के लिए मौके पर एकत्र हो गए.

क्षेत्र में पहले भी पैंथर की गतिविधियों की सूचना मिलती रही है, जिसके कारण स्थानीय निवासियों में पैंथर का डर और अधिक बढ़ गया है. ग्रामीण कैलाश पालीवाल और अन्य स्थानीय लोगों ने शावकों की मौजूदगी की सूचना सायरा वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शावकों का निरीक्षण किया.

पैंथर का शावक मानने से किया इंकार
वन विभाग के अधिकारियों ने इन शावकों को पैंथर का शावक मानने से इंकार किया और उन्हें जंगली बिल्ली का शावक बताया. अधिकारियों ने बताया कि इन शावकों से कोई खतरा नहीं है और उन्होंने ग्रामीणों को इन्हें उसी स्थान पर छोड़ देने का निर्देश दिया. सायरा वन विभाग ने ग्रामीणों को यह भी समझाया कि उन्हें अनावश्यक रूप से डरने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन ऐसे मामलों में सतर्क रहना बेहद जरूरी है.

इस घटना के बाद, क्षेत्र में पैंथर की बढ़ती गतिविधियों को लेकर ग्रामीणों में चिंता बनी हुई है. पहले भी पैंथर को मुख्य सड़क मार्ग पर देखा जा चुका है, जिससे लोग अब घरों के आसपास ज्यादा सतर्क रहने लगे हैं. वन विभाग से इलाके में पैंथर पर निगरानी रखने और सुरक्षा उपायों की मांग की जा रही है. वन विभाग ने सभी ग्रामीणों को किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है.

Tags: Local18, Rajasthan news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>