Published On: Tue, Nov 26th, 2024

इस बार सरकार द्वारा किसानों को नहीं मिलेंगे सब्जियों के हाइब्रिड बीज, बुवाई कम होने का अनुमान, सब्जियों के बढ़ सकते हैं रेट


सीकर. राजस्थान में इस बार सरकार की तरफ से मिलने वाले हाईब्रिड सब्जियों के बीज किसानों को नहीं मिलेंगे. इसका नतीजा यह रहेगा की बुवाई का रकबा घटने से महंगाई बढ़ सकती है. आपको बता दें कि प्रदेश के 15 लाख से ज्यादा किसानों को खरीफ, रबी व जायद समेत तीनों सीजन के लिए तीन लाख हेक्टेयर से ज्यादा रकबे में सब्जियों की बुवाई के लिए निशुल्क बीज मिनिकिट वितरित किए गए हैं. यानी एक जिले में औसत 30 से 35 हजार किसानों को बीज मिनिकिट दिए जाते रहे हैं.

बुवाई रकबा कम होने का अनुमान 
इस बार सरकारी बीज का वितरण नहीं होने से किसानों के साथ आमजन को भी नुकसान उठाना पड़ सकता है. हाइब्रिड बीज ज्यादा महंगा होने की स्थिति में सब्जियों का बुवाई रकबा भी काफी कम होगा. इसका सीधा असर ये होगा कि मार्केट में सब्जियों की उपलब्धता घटेगी, जिससे महंगाई बढ़ेगी. आजमन को भी महंगी सब्जियों की खरीद करनी होगी.

सब्जियों की पैदावार को बढ़ावा देना मकसद
किसानों को नि:शुल्क बीज वितरण करने का मकसद था कि पिछड़े किसानों को सब्जियों की खेती में हाईब्रीड बीज वितरित कर सब्जियों की पैदावार को बढ़ावा देना, ताकि किसानों की इनकम बढ़ने के साथ आमजन को भी मार्केट में सस्ती सब्जियां उपलब्ध हो सके. योजना में किसानों को हर साल 200 करोड़ से ज्यादा का बीज वितरित करवा जा रहा था. सीकर जिले में बीज मिनिकिट वितरण पर करीब ढाई करोड़ रुपए खर्च हुए थे.

5 फसलों के 249 ग्राम पाउच दिए
उद्यान विभाग के माध्यम से संचालित राज्य सरकार की योजना में किसानों को निशुल्क हाईब्रिड सब्जियों के बीज वितरित किए जा रहे थे. पिछले साल सीकर में 43400 किसानों को रबी सीजन में ढाई हजार हेक्टेयर रकबे में सब्जियों की खेती के लिए निशुल्क बीज मिनिकिट वितरित किए गए थे. बीज का वितरण पहले आओ पहले पाओ स्कीम के आधार पर किया जाता है, इससे उन्हीं किसानों ने बीज लिया था जो सब्जियों की बुवाई करने के इच्छुक थे.

इसलिए बढ़ेगी सब्जियों की महंगा
उद्यान विभाग की ओर से किसानों को सब्जियों का हाईब्रीड बीज नहीं मिलने से इस बार आम किसान सब्जियों की बुवाई नहीं करेंगे. क्योंकि विभाग की योजना में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किसानों को सब्जियों का बीज वितरित किया जा रहा था. ऐसे में आम किसान विभाग से बीज लेकर सब्जियों की खेती से स्वयं की जरूरत पूरी करने के साथ मार्केट में भी सप्लाई कर रहे थे. फ्री बीज नहीं मिलने से आर्थिक तंगी में इस बार 60 प्रतिशत किसान रबी में सब्जियों की फसल नहीं उगाएंगे और इससे पैदावार घटेगी. दूसरा मार्केट में सब्जियों की मांग भी बढ़ेगी.

Tags: Local18, Rajasthan news, Sikar news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>