इस्लाम, कुरान, पाकिस्तान…ओवैसी ने शाहबाज-मुनीर को धो डाला

Last Updated:
Operation Sindoor Live Updates: पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर पाकिस्तान और वहां फल-फूल रहे आतंकवादियों को कड़ा सबक सिखाया. इसके बाद अब इंटरनेशनल लेवल पर पाकिस्तान को बेनकाब करने की म…और पढ़ें

असदुद्दीन ओवैसी ने बहरीन में पाकिस्तान की बखिया उधेड़ दी. (फोटो: पीटीआई)
हाइलाइट्स
- ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब भारत का पाकिस्तान की पोल-खोल कैंपेन
- AIMIM MP असदुद्दीन ओवैसी ने बहरीन में शरीफ-मुनीर का नकाब हटाया
- भारत का मल्टी-पार्टी प्रतिनिधिमंडल अपने इंटरनेशनल मुहिम में जुट चुकी है
नई दिल्ली. आतंकवादियों के आका पाकिस्तान की पोल खेलने के लिए भारत अपनी मुहिम शुरू कर चुका है. मल्टी पार्टी डेलिगेशन दुनिया के विभिन्न हिस्सों में जाकर आतंकवाद पर पाकिस्तान के चेहरे को बेनकाब करने का सिलसिला शुरू कर दिया है. भारत ने 7 मल्टी पार्टी डेलिगेशन को दुनिया के विभिन्न हिस्सों में भेजा है. इन सातों टीम की अगुआई एक सीनियर लीडर कर रहे हैं. बैजयंत पांडा को भी एक डेलिगेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसमें AIMIM सुप्रीमो और सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हैं. पांडा के नेतृत्व में भारतीय सांसदों का प्रतिनिधिमंडल बहरीन पहुंचा. मनामा में भारत का पक्ष रखते हुए ओवैसी ने पाकिस्तान की बखिया उधेड़ दी. उन्होंने इस्लाम और कुरान का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और आर्मी चीफ आसिम मुनीर के चेहरे पर डले नकाब को उतार दिया.
बीजेपी लीडर बैजंत पांडा की अगुआई वाले डेलिगेशन में शामिल ओवैसी टीम के अन्य सदस्यों के साथ मुस्लिम देश बहरीन की राजधानी मनामा पहुंचे. खाड़ी के इस देश से ओवैसी ने पाकिस्तान के आतंकवादी चेहरे को बेनकाब कर दिया. एआईएमआईएम सांसद ओवैसी ने कहा, ‘इन आतंकवादी संगठनों ने भारत में निर्दोष लोगों की हत्या को उचित ठहराने के लिए कुरान की आयतों को तोड़-मरोड़कर पेश किया. उन्होंने कुरान की आयतों को संदर्भ से बाहर जाकर बताया. हमें इसे समाप्त करना होगा. उन्होंने (पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी) लोगों की हत्या को उचित ठहराने के लिए धर्म का इस्तेमाल किया है. इस्लाम आतंकवाद की निंदा करता है और कुरान ने स्पष्ट रूप से कहा है कि एक निर्दोष व्यक्ति की हत्या पूरी मानव जाति की हत्या के समान है.’
#WATCH | Manama, Bahrain: During an interaction with the prominent personalities, AIMIM MP Asaduddin Owaisi says, ” These terrorist organisations have justified killings of innocent people in India and they have out of context quoted Quranic verses…we have to put an end to it.… pic.twitter.com/COJVblPdHe
— ANI (@ANI) May 24, 2025