इमामगंज में एनडीए प्रत्याशी के प्रचार वाहन पर हमला: पोस्टर फाड़े, ड्राइवर और उसके साथी को पीटा; हमलावरों की पहचान में जुटी पुलिस – Gaya News
प्रचार वाहन पर रखे पोस्टर को फाड़ दिया गया।
गया में गुरुवार को उपचुनाव के प्रचार के दौरान एनडीए प्रत्याशी दीपा मांझी के प्रचार वाहन पर हमला हुआ। घटनास्थल अति नक्सल प्रभावित इमामगंज विधानसभा सीट के बांकेबाजार प्रखंड के बरहेता पंचायत के पचमा गांव है। इस घटना में प्रचार वाहन पर लगे पोस्टर को फाड़
.
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही बांकेबाजार पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। घटना के वक्त प्रचार वाहन पर केवल चालक और उसका एक साथी मौजूद था। पुलिस ने पीड़ित चालक से मामले की लिखित शिकायत दर्ज करने की बात कही है। पुलिस मामले की तह तक जाने और हमलावरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू
इस घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। एनडीए और अन्य दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है। सियासी पार्टियों के लिए यह हमला एक बड़ा मुद्दा बन गया है। खासकर तब जब इमामगंज में उपचुनाव की सरगर्मी चरम पर है।
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू हैं दीपा मांझी
गौरतलब है कि 13 तारीख को इमामगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है। एनडीए की ओर से केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी मैदान में हैं। जबकि राजद के रोशन मांझी और जनसुराज से डॉ. जितेंद्र पासवान चुनावी मुकाबले में हैं।