आश्चर्य: घर से गायब युवक का मिला था शव, दाह संस्कार भी हो गया था; अब पुलिस ने जिंदा बरामद किया है, जानें मामला
अपनी पत्नी के साथ सन्नी कुमार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वैशाली जिले में बीते 18 जून को घर से गायब हुए सन्नी कुमार का 21 जून को हाजीपुर कोनहारा घाट पर दाह संस्कार कर दिया गया था। साथ ही उसकी आत्मा की शांति के लिए परिवार वालों द्वारा हिंदू रीति रिवाज से क्रिया कर्म किया जा रहा है। इसी बीच से गंगा ब्रिज थाना पुलिस ने बक्सर रेलवे स्टेशन के पास से उसे प्रेमिका के साथ जिंदा बरामद कर लिया है। इससे पूरा केस ही उलट गया और हैरान करने वाली बात सामने आई है।
पुलिस को बक्सर स्टेशन पर मिला लापता युवक
जानकारी के मुताबिक, सन्नी कुमार (21) गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के नवादा चौक गांव निवासी आमोद चौधरी का बेटा है। जो कि अपनी प्रेमिका के साथ 18 जून को घर से भागकर कोयम्बटूर पहुंच गया था। फिर 20 जून को उसने तिरुपति दुर्गा मंदिर में शादी कर ली थी। उसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ रोजगार की तलाश में बिहार के बक्सर रेलवे स्टेशन के पास चला आया था। लेकिन पुलिस को जैसे ही भनक लगी, वहां से उसे पत्नी के साथ हिरासत में ले लिया। पुलिस प्रेमी युगल से पूछताछ कर रही है।
पहले दी गई थी हत्या कर जला दिए जाने की सूचना
बताया जा रहा है कि जब लड़की वालों ने अपनी बेटी के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करवाई तो पुलिस ने मामले में करवाई शुरू की थी। वैसे ही सन्नी के परिजनों ने भी उसकी खोजबीन शुरू कर दी थी। लेकिन 21 जून को किसी ने सूचना दी कि सन्नी की हत्या कर शव को जलाकर समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में फेंका गया है।
क्रिया कर्म के बीच पुलिस सन्नी को जिंदा लेकर पहुंची
उसके बाद परिजनों ने मोहनपुर थाने पहुंचकर पुलिस से शव लिया और बेटे की हत्या मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी। साथ ही उन लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर नवादा में सड़क मार्ग को जाम भी कर दिया था। तब पुलिस द्वारा समझाने-बुझाने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए थे। फिर शव का संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से हाजीपुर कोनहारा घाट पर कर दिया गया था। फिलहाल परिजन सन्नी की आत्मा की शांति के लिए क्रिया कर्म कर ही रहे थे कि पुलिस ने आज शनिवार को उसे प्रेमिका के साथ जिंदा बरामद कर लिया।