आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर बाइक पलटी, 3 दोस्त जख्मी: विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने दिया चकमा, दूसरी घटना में एक महिला भी घायल – Bhojpur News

आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर चरपोखरी थाना क्षेत्र के गड़हनी बाजार में सोमवार को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार तीन दोस्त जख्मी हो गए। परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।
.
जख्मियों में सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव निवासी हिरम राम के 22 वर्षीय बेटे वीरेंद्र राम, गवारी राम के 35 वर्षीय बेटे निर्मल राम और अल्लाह राम के 40 वर्षीय बेटे विजय राम शामिल हैं।

जख्मियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इधर, निर्मल राम ने बताया कि वह अपने दोस्त वीरेंद्र राम और विजय राम के साथ बाइक से अपने गांव से आरा किसी काम से आ रहा था। गड़हनी बाजार के पास विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने उन्हें चकमा दे दिया। उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। इस हादसे में वीरेंद्र राम को काफी गंभीर चोटें आई हैं।
बाइक से गिरकर महिला जख़्मी
आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर गजराजगंज ओपी क्षेत्र के टाटा मोटर्स शोरूम के पास सोमवार को बाइक से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से जख़्मी हो गई। परिजन ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। जख्मी महिला बिहिया थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी विष्णु प्रसाद की 40 वर्षीय पत्नी रूकमणि देवी है।

महिला के सिर में आई है चोट।
इधर, जख्मी महिला के परिजनों ने बताया कि वह शाहपुर थाना क्षेत्र के बरिसवन गांव से घर से बाइक से किसी रिश्तेदार के साथ वापस गांव लौट रही थी। आरा-बक्सर फोरलेन पर स्थित टाटा मोटर्स शोरूम के पास वह असंतुलित होकर बाइक से गिर पड़ी और गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया।