आरा में आज 4 घंटे तक कटेगी बिजली: आनंद नगर फीडर से सप्लाई बाधित रहेगी; जर्जर तार और पोल को ठीक किया जाएगा – Bhojpur News

आरा शहर के आनंद नगर फीडर से आज 4 घंटे तक बिजली की सप्लाई ठप रहेगी। मेंटेनेंस वर्क को लेकर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 तक बजे तक बिजली कटेगी। इस दौरान जर्जर तार और पोल को ठीक किया जाएगा।
.
कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है। सपना सिनेमा मोड़ के पास रेल पोल लगाने का काम किया जाएगा। इस वजह से आनंद नगर फीडर से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि से समय से अपना जरूरी काम निपटा लें। साथ ही पानी को स्टोर कर के रख लें। मेंटेनेंस का काम पूरा होती ही कनेक्शन चालू कर दिया जाएगा।
इन इलाकों में कटेगी बिजली
आनंदनगर, बस स्टैंड, श्री टोला, जवाहर टोला, सपना सिनेमा, सपना सिनेमा मोड़, नेहरू नगर, मवेशी अस्पताल, शिवपुर, रीगल होटल, संत अस्पताल, प्रकाश पूरी, शिवगंज, नेहरु नगर के आसपास के इलाकों में बिजली कटेगी।