आरा में आज ढ़ाई घंटे तक बिजली कटेगी: जीरो माइल फीडर से सप्लाई ठप रहेगी, जर्जर पोल और तार को ठीक किया जाएगा – Bhojpur News

आरा शहर के जीरो माइल फीडर से आज ढ़ाई घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मेंटेनेंस वर्क के चलते सुबह 8 बजे से 10:30 तक बिजली कटेगी। कायमनगर से जीरोमाइल सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। इस वजह से ट्रांसफार्मर को रोड किनारे शिफ्ट किया गया है। जिसमें केबल
.
सहायक विद्युत अभियंता सौरभ कुमार ने कहा कि उपभोक्ताओं को कोई दिक्कत न हो इसके लिए विभाग की ओर से जानकारी दे दी गई है। समय से अपना जरूरी काम निपटा लें। पानी स्टोर करके रख लें। मेंटेनेंस वर्क पूरा होते ही बिजली सप्लाई चालू कर दी जाएगी।
इन इलाकों में बिजली कटेगी
विष्णु नगर, बैंक कॉलोनी, डॉ. TP सिंह गली, सर्वोदय नगर, जीरो माइल, बेहरा, बैंक कॉलोनी, स्कॉट एजेंसी के आसपास के इलाकों में सप्लाई बाधित रहेगी।