आरा-पटना NH पर सड़क हादसे में मजदूर की मौत: ट्रक से टक्कर के बाद ट्रैक्टर से टकराई ऑटो, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम – Bhojpur News

आरा-पटना नेशनल हाईवे पर गुरुवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गीधा
.
मृतक की पहचान मटियारा गांव वार्ड नंबर 8 निवासी महेंद्र सिंह के पुत्र अवध सिंह(50) के तौर पर हुई है। हादसे के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने बीच रोड पर शव रखकर जाम कर दिया। इस दौरान दोनों लेन में वाहनों की लंबी कतारें लग गई। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

सदर अस्पताल पहुंचे परिजन
मजदूरी करके घर लौटते समय हादसा
मृतक की पुत्र विशाल कुमार ने बताया कि पिताजी लेबर का काम करते थे। मजदूरी करके घर लौट रहे थे। इस दौरान कायमनगर पुल पर पीछे से आ रही ट्रक ने पहले ऑटो में टक्कर मार दी। इसके बाद ऑटो विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर से टकरा गई। घटनास्थल पर ही पिताजी की मौत हो गई। ऑटो चालक भी घायल हुआ है।