आरा जंक्शन पर CRPF जवान की लू से मौत: प्लेटफॉर्म नंबर दो पर कुर्सी पर बैठे-बैठे गई जान, एक सप्ताह पहले छुट्टी पर आएं थें – Bhojpur News
दानापुर–पंडित दिन दयाल उपाध्याय रेलखंड के आरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो पर बुधवार को CRPF जवान की लू लगने से मौत गई। इसके बाद जीआरपी ने घटना की जानकारी परिवार वालों को दी। परिजन आरा रेलवे स्टेशन पहुंचे। मृत जवान बिहिया थाना क्षेत्र के मिश्ररौली
.
मृत जवान के बड़े राकेश मिश्रा ने बताया कि मुकेश 2003 में CRPF में सिंगनल कोर रेडियो ऑपरेटर के पद कार्यरत हुए थे। वर्तमान में गुजरात के गांधीनगर में पिछले तीन साल से ASI के पद पर कार्यरत थे। उनका परिवार आरा शहर में क्वाटर लेकर रहता था।
बड़े भाई ने बताया कि मुकेश एक सप्ताह पूर्व छुट्टी लेकर अपने परिवार के साथ आरा में थे। वे किसी काम को लेकर अपने पैतृक गांव मिश्ररौली जा रहे थे। इसी बीच गर्मी की वजह से उनकी हालत बिगड़ गई और आरा रेलवे जंक्शन पर कुर्सी पर बैठे-बैठे उनकी मौत हो गई।
जवान का फाइल फोटो।
जानकारी CRPF हेडक्वाटर को दी गई
परिजनों ने इस घटना की जानकारी CRPF हेडक्वाटर दी। इसके बाद स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आरा सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया। बताया जाता है कि मृत जवान के घर में पत्नी संध्या मिश्रा, दो बेटी अपूर्वा एवं अंकिता है। घटना के बाद मृत जवान की मां धर्मशिला देवी समेत पूरे परिवार का रो रोकर बुरा है।