Published On: Sat, Jul 13th, 2024

आरजेडी के राजा, युवराज ने बीमा भारती को बलि का बकरा बनाया, पप्पू यादव ने कांग्रेस को लालू-तेजस्वी से चेताया


ऐप पर पढ़ें

बिहार की रुपौली विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को मिली करारी हार पर सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीमा भारती को आरजेडी ने बलि का बकरा बना दिया। पप्पू यादव ने लालू एवं तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि आरजेडी के राजा और युवराज ने उपचुनाव में अपने सहयोगी दल कांग्रेस और सीपीआई जैसी लेफ्ट पार्टियों से चर्चा तक नहीं की। उन्होंने कांग्रेस को आरजेडी से बचने की चेतावनी भी दे दी।

पप्पू यादव ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि पूरे देश में विधानसभा उपचुनाव के नतीजों में इंडिया गठबंधन की जीत हुई है। मगर बिहार में घटक दल आरजेडी ने ना तो माले, सीपीआई और सीपीएम को बुलाया और ना ही कांग्रेस को अप्रोच किया। सिर्फ तेजस्वी यादव आखिरी दिन रुपौली में प्रचार के नाम पर पिकनिक मनाने गए। दूसरी तरफ, रुपौली में एनडीए समर्थित प्रत्याशी जेडीयू के कलाधर मंडल के समर्थन में पूरी सरकार ने एक सप्ताह तक प्रचार किया। 

सांसद पप्पू यादव ने आरोप लगाए कि आरजेडी ने रुपौली उपचुनाव में अपनी कैंडिडेट बीमा भारती को बलि का बकरा बना दिया। उनका इस्तेमाल किया गया और उनके परिवार को बर्बाद करने की कोशिश भी की गई। बीमा भारती के साथ कोऑर्डिनेशन नहीं बनाया गया। इस वजह से उनकी हार हुई। 

रुपौली हारने के बाद लालू-तेजस्वी की मनमानी रुकेगी? सीपीआई की सीट लड़ी थी आरजेडी

पप्पू यादव ने कांग्रेस को आरजेडी से बचने की सलाह तक दे दी। अपने बयान में उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की जेडीयू और लालू-तेजस्वी की आरजेडी से जनता का मोहभंग हो गया है। कोसी-सीमांचल और मिथिलांचल में अति पिछड़ा वोटरों की संख्या अधिक है, जो अब दोनों ही पार्टियों से छिटक रहे हैं। यहां तक कि बीजेपी के सवर्ण वोट भी जेडीयू को नहीं मिल पा रहे हैं। इसका उदाहरण रुपौली उपचुनाव में देखने को मिला। राजपूत समाज ने एकजुट होकर निर्दलीय शंकर सिंह के समर्थन में मतदान किया। सांसद ने कहा कि बिहार की जनता नया रास्ता ढूंढ रही है। कांग्रेस उन्हें नया रास्ता दे सकती है। इसके लिए कांग्रेस को बिहार में नए तरह का गठबंधन बनाना चाहिए।

कौन हैं बाहुबली शंकर सिंह? रुपौली में नीतीश और तेजस्वी के उम्मीदवारों को हरा दिया

बता दें कि रुपौली उपचुनाव के शनिवार को जारी हुए नतीजों में पूर्व लोजपा विधायक शंकर सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की। जेडीयू के कलाधर मंडल को उन्होंने 8211 वोटों से हराया। वहीं, आरजेडी की बीमा भारती 30 हजार वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहीं। पिछले महीने लोकसभा चुनाव में भी पूर्णिया सीट पर आरजेडी की प्रत्याशी बीमा भारती को निर्दलीय पप्पू यादव ने उन्हें हरा दिया था।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>