आरक्षण के लिए लामबंद हुए जाट नेता: जींद में जिला स्तरीय बैठक; कहा आरक्षण कौम का अधिकार, दोबारा बनाई जाएगी सभी जिलों में कार्यकारिणी – Jind News

हरियाणा में एक बार फिर से जाट आरक्षण की मांग उठने लगी है। इसे लेकर जींद के हैबतपुर ग्राम सचिवालय में आरक्षण के मामले में मंगलवार को अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति तथा जाट सेवा संघ की बैठक हुई। इसमें योजना बनाई की जाट आरक्षण आंदोलन को दोबारा शुरू
.
इसके बाद आंदोलन को लेकर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यदि सरकार आरक्षण नहीं देती है तो दोबारा से आंदोलन किया जाएगा। इसमें वक्ताओं ने कहा कि आरक्षण जाट कौम का अधिकार है। जाट समाज को ओबीसी में आरक्षण दिया जाना चाहिए।

जींद में बैठक करते जाट समाज के नेता।
चौधरी छोटूराम धाम में हर व्यक्ति दे योगदान
बैठक में आह्वान किया गया कि चौधरी छोटूराम धाम में समाज का हर व्यक्ति योगदान दे। बैठक की अध्यक्षता जाट आरक्षण संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष कैप्टन रामकरण दलाल ने की। मुख्य वक्ता के तौर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह दहिया तथा गंगाराम श्योराण शामिल हुए।
इस मौके पर ओमप्रकाश कंडेला, रिषी पाल हैबतपुर, बलवान छापड़ा रमेश दालमवाला, दीपक रूपगढ़, दलेल सिंह ने कहा कि जाट कौम को आरक्षण का अधिकार है, जिसके लिए दो दशक से संघर्ष किया जा रहा है। 2014 में ओबीसी में शामिल करने की बजाय एक नई कैटेगरी SBC बना करके आरक्षण दिया गया जो एक साल बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा इसे खारिज कर दिया गया।

बैठक में पहुंचे जिला कार्यकारिणी व अन्य सदस्य।
PM ने भरी थी आरक्षण देने की हामी लेकिन नहीं दिया
पीएम तथा गृहमंत्री ने जाट समाज को आरक्षण देने की हामी भरी लेकिन वह इस पर खरा नहीं उतरे। उन्होंने मांग की कि जाट समाज को ओबीसी में शामिल कर आरक्षण दिया जाए। जाट सेवा संघ के प्रदेशाध्यक्ष गंगाराम श्योराण ने कहा कि 2017 की थी। जिसका निर्माण कार्य चल रहा है।
जिसमें इंस्टीट्यूट फॉर कॉम्पिटिटिव एग्जाम, स्किल डिवलेपमेंट, सर्व धर्म विश्व जाट एकता केंद्र, विश्व स्तरीय व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थान बनेंगे। जो सभी क्षेत्रों में प्रशिक्षित कर देश व दुनिया में जाट समाज की युवा अपनी हिस्सेदारी बढ़ा कर जाट समाज का मान सम्मान बढ़ाने का काम करेगा।