आयरलैंड ने पहली बार पाकिस्तान को हराया: पहला टी-20 5 विकेट से जीता; सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई

- Hindi News
- Sports
- Pakistan Vs Ireland 1st T20 Result Update; Babar Azam | Andrew Balbirnie
स्पोर्ट्स डेस्क9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सईम आयूब का विकेट लेने के बाद सेलिब्रेट करते गैरेथ डेलानी (दांए)।
आयरलैंड ने 3 मैचों की सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ आयरलैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
टी-20 क्रिकेट में पाक टीम पर आयरलैंड की यह पहली जीत है। इससे पहले दोनों के बीच एक मैच 2009 में खेला गया था, तब पाकिस्तान को 39 रन से जीत मिली थी।
बाबर आजम का अर्धशतक
डबलिन में शनिवार को खेले गए मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान बाबर आजम ने बनाए। पाकिस्तान के कप्तान ने 39 गेंदों पर अपना 35वां टी-20 अर्धशतक लगाया। बाबर 15वें ओवर में 43 गेंद पर 57 रन बनाकर आउट हुए। सईम आयूब ने 29 गेंदों पर 45 रनों का योगदान दिया। आयरलैंड की ओर से क्रेग यंग ने 2 विकेट लिए। गैरेथ डेलानी और मार्क अडायर को 1-1 विकेट मिला।

बाबर आजम ने 43 गेंद पर 57 रन की पारी खेली।
आयरलैंड एक बॉल शेष रहते जीता
आयरलैंड की शुरुआत भी खराब रही। पॉल स्टर्लिंग 8 और फिर लोर्कन टकर 4 रन बनाकर आउट हो गए। 27 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद एंड्रयू बलबिरनी और हैरी टेकर ने पारी को संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी हुई। बलबिरनी ने 55 गेंद पर 77 रनों की पारी खेली। उनके अलावा हैरी टेकर 27 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुए।
पाकिस्तान की ओर से अब्बास अफरीदी 2 विकेट झटके। शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और इमाद वसीम को 1-1 विकेट मिला।
आखिरी ओवर में आयरलैंड को 11 रन चाहिए थे। पहले ही गेंद पर अब्बास अफरीदी के खिलाफ कर्टिस कैम्पर ने चौका मारा। तीसरे गेंद पर दो रन और चौथे गेंद पर चौका मारकर उन्होंने मैच बराबर कर दिया। 5वीं गेंद पर लेग बाई के रन ने आयरलैंड को जीत दिला दी।
वर्ल्ड कप से पहले दो टी-20 सीरीज खेलेगी पाक टीम
पाकिस्तान को वर्ल्ड कप से पहले आयरलैंड के खिलाफ तीन और इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में चार टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 10 मई से हो गई। वहीं, पाकिस्तान की टीम 22 मई से इंग्लैंड के खिलाफ उनके घर में चार मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी।