आतंकी-गैंगस्टर गठजोड़ तोड़ने में जुटी NIA, अर्श डल्ला के ठिकानों पर छापेमारी

नई दिल्ली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला के कई ठिकानों को खंगाला है. एनआईए ने खालिस्तानी आतंकी संगठन केटीएफ के गैंगस्टरों पर वार किया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) बुधवार को प्रतिबंधित खालिस्तान आतंकवादी बल (केटीएफ) संगठन के गुर्गों के खिलाफ गैंगस्टर-आतंकवादी गठजोड़ तोड़ने की कोशिश में जुटी रही. इस मामले के सिलसिले में पंजाब और हरियाणा में कई स्थानों पर तलाशी ली गई, जिसमें कनाडा में रहने वाले अर्श डल्ला के गुर्गों के ठिकाने भी शामिल हैं.
एनआईए की टीमों ने गिरफ्तार आरोपी बलजीत मौर से जुड़े संदिग्धों के साथ-साथ डल्ला और केटीएफ से जुड़े लोगों के परिसरों में व्यापक तलाशी ली. तलाशी में पंजाब के भटिंडा, मुक्तसर साहिब, मोगा, फिरोजपुर, संगरूर और मानसा तथा हरियाणा के सिरसा जिले शामिल थे. तलाशी दलों ने मोबाइल/डिजिटल डिवाइस और दस्तावेजों सहित कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की.
जिनकी जांच एनआईए द्वारा आरसी 02/2024/एनआईए/डीएलआई मामले में चल रही जांच के हिस्से के रूप में की जा रही है. गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर एनआईए ने इस साल की शुरुआत में ये मामला दर्ज किया था. एनआईए आपराधिक आतंकी कृत्यों को अंजाम देने के लिए भारत स्थित सहयोगियों की भर्ती करने, बड़े पैमाने पर जबरन वसूली के जरिए धन जुटाने, भारत में आतंकवादी हार्डवेयर की तस्करी करने और डेड ड्रॉप मॉडल के जरिए ऐसे अवैध हथियारों और गोला-बारूद की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए आपराधिक साजिशों में लगे विभिन्न आतंकी संगठनों की जांच कर रही है.
Atul Subhash Case: निकिता के बड़े पापा आए सामने, बताया ऐसा राज, नहीं होगा यकीन
अब तक की जांच में विदेशी आधारित मुख्य आरोपियों और आतंकवादी संगठनों के संचालकों द्वारा भारतीय धरती पर आतंकी कामों को अंजाम देने के लिए भारत में कैडरों की भर्ती करने के प्रयासों का पता चला है.
Tags: Khalistani terrorist, Khalistani Terrorists, Nia raid
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 23:45 IST