Published On: Mon, Nov 25th, 2024

आज से शुरू हो रहा संसद का शीतकालीन सत्र, हंगामे की संभावना, 16 बिल होंगे पेश


Parliament Winter Session LIVE Updates: आज से संसद के शीतकालीन सत्र यानी विंटर सेशन की शुरुआत होने जा रही है. संसद का यह सत्र बेहद हंगामेदार होने की संभावना है. हाल ही में अडानी समूह के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोपों में अमेरिका में एक मुकदमा दर्ज किया गया है. इसे लेकर विपक्ष संसद में चर्चा की मांग कर रहा है. केंद्र सरकार इसके लिए इतनी आसानी से राजी नहीं होगी. हालांकि सरकार ने रविवार को कहा कि दोनों सदनों की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी चर्चा कर मुद्दों पर निर्णय लेगी. उधर, मणिपुर हिंसा के कारण भी विपक्ष सरकार पर दबाव बनाने की कोशिशों में लगा है. सरकार ने सभी दलों से संसद सत्र के सुचारू संचालन का अनुरोध किया है. संसद के विंटर सेशन में विवादास्पद वक्फ (संशोधन) बिल से लेकर मणिपुर हिंसा को देखते हुए काफी ज्‍यादा हंगामा संभव जताई जा रही है.

विपक्ष द्वारा अडानी समूह से जुड़े मुद्दे को उठाने पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सर्वदलीय बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि दोनों सदनों की संबंधित बिजनेस एडवाइजरी कमेटी शीतकालीन सत्र में लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के अध्यक्ष की सहमति से चर्चा के लिए मुद्दों पर निर्णय लेंगी. बता दें कि महाराष्‍ट्र और झारखंड चुनाव के दौरान भी लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह को सभी ठेके देने के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया था. इसी बीच अब अमेरिका में उनपर केस दर्ज होने के बाद विपक्ष इसे बड़ा मुद्दा बनाना चाहता है.

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि उनकी पार्टी चाहती है कि सोमवार को संसद की बैठक में सबसे पहले अडानी मुद्दे को उठाया जाए. उन्होंने कहा, “यह देश के आर्थिक और सुरक्षा हितों से जुड़ा एक गंभीर मुद्दा है, क्योंकि कंपनी ने अपने सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए अनुकूल सौदे हासिल करने के लिए राजनेताओं और नौकरशाहों को कथित तौर पर 2,300 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया.”

अधिक पढ़ें …

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>