Published On: Mon, Jul 22nd, 2024

आज से बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र, इन मुद्दों पर जमकर हंगामे के आसार


पटना. बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र आज से शुरू होने वाला है. इस बार मॉनसून सत्र पांच दिनों तक चलेगा. मॉनसून सत्र की शुरुआत 22 जुलाई से होगी और सदन की कार्यवाही 26 जुलाई को समाप्त हो जाएगी. इस बार मॉनसून सत्र में हंगामा होने के पूरे आसार दिख रहे हैं. बिहार में महागठबंधन के नेताओं ने मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले ही साफ-साफ इशारा कर दिया है वे लोग किन-किन मुद्दों पर सदन में सरकार को घेरने वाले हैं.

दरअसल लोकसभा चुनाव के बाद बिहार विधानमंडल का यह सत्र भले ही छोटा है लेकिन काफी अहम है. दरअसल इस बार के सत्र में बिहार सरकार कुछ महत्वपूर्ण विधेयक लाने वाली है. सत्र के पहले दिन नव निर्वाचित विधायक शपथ लेंगे. इसके बाद वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी रखा जाएगा और शोक प्रस्ताव के बाद पहले दिन सदन की समाप्ति हो जाएगी.

सदन के दूसरे दिन यानी 23 और 24 जुलाई को राजकीय विधेयक एव अन्य राजकीय कार्य संपन्न किए जाएंगे. 25 जुलाई को वित्तीय वर्ष  2024-25 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी पर वाद विवाद, मतदान एवं तत्संबंधी विनियोग विधेयक लाया जाएगा. 26 जुलाई को गैर सरकारी सदस्यों के कार्य और गैर सरकारी संकल्प के कार्य किए जाएंगे. वहीं छोटे से सत्र में हंगामा होने की पूरी संभावना है और सरकार को घेरने के लिए महा गठबंधन ने पूरी तैयारी कर रखी है.

मॉनसून सत्र को लेकर आरजेडी के वरिष्ठ नेता और विधायक भाई वीरेंद्र कहते हैं बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से चरमरा गई है. बिहार में कई जगह पुल पुलिया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है. हर तरफ भ्रष्टाचार का बोल बाला है इन सारे मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे. वहीं सत्ताधारी दल ने भी विरोधियों के हमले का जवाब देने की पूरी तैयारी कर रखी है. बिहार सरकार के मंत्री संतोष सिंह कहते हैं कि विरोधियों को अभी ताजा ताजा लोकसभा में झटका लगा है जिससे वो उबर नहीं पाए है. बिहार सरकार पूरी ताक़त और ईमानदारी से काम कर रही है जो विरोधियों को पच नहीं रहा है. इस बार सदन में कुछ मुद्दा है नहीं है. जनता के सवाल उठाने नहीं है सिर्फ़ विरोध की राजनीति करनी है सो करेंगे लेकिन इसका कोई फ़ायदा नहीं होगा.

FIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 08:10 IST

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>