आज विधानसभा में पेश होगा एंटी पेपर लीक बिल: 10 साल जेल और 1 करोड़ जुर्माने का प्रावधान; स्पेशल स्टेटस पर हो सकता है हंगामा – Patna News
बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन (मंगलवार) सरकार 6 विधेयक पेश कर सकती है। इसमें सबसे अहम है एंटी पेपर लीक बिल। जिसे सरकार की तरफ से बिहार लोक परीक्षा (अनुचित साधन निवारण) विधेयक-2024 नाम दिया गया है। इसमें पेपर लीक करने पर 10 साल जेल से लेक
.
इस बिल के मुताबिक, अब पेपर लीक को सीरियस क्राइम माना जाएगा। विधानसभा से कानून पास होने के बाद पेपर लीक मामले के आरोपियों पर नॉन बेलेवल धाराएं लगाई जाएंगी। ये नियम राज्य सरकार की तरफ से आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं में लागू होंगे।
डीएसपी रैंक के अधिकारी करेंगे मामले की जांच
नए नियम के मुताबिक अब पेपर लीक मामले की जांच भी डीएसपी रैंक के अधिकारी से कराई जाएगी। इसके साथ ही नए कानून में इस बात का भी प्रावधान किया गया है कि मामले की जांच सरकार किसी भी जांच एजेंसी से करवा सकती है।
अब जानिए किनके लिए क्या सजा का प्रावधान है
- कैंडिडेट के लिए- अगर परीक्षा में गलत तरीके से कैंडिडेट शामिल हो रहे हैं या फिर नियमों का उल्लंघन करते पाए जाते हैं तो उनके लिए कम से कम तीन से पांच साल की सजा और 10 लाख रुपए जुर्माने का प्रावधान किया गया है।
- सर्विस प्रोवाइडर के लिए- परीक्षा में शामिल सेवा प्रदाता अगर पेपर लीक कानून का उल्लंघन करते हुए पाए जाते हैं तो उनके लिए एक करोड़ रुपए जुर्माने का प्रावधान किया गया है। साथ ही परीक्षा की लागत को भी सर्विस प्रोवाइडर से ही वसूल किया जाएगा। इसके अलावा, 4 साल के लिए ब्लैक लिस्टेड करने का भी प्रावधान किया गया है।
ये विधेयक भी विधानसभा में हो सकते हैं पेश
इसके अलावा बिहार नगरपालिका (संशोधन) विधेयक-2024, बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (संशोधन) विधेयक-2024, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (संशोधन) विधेयक-2024, बिहार माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक 2024 को सरकार सदन में पेश कर सकती हैं। इसके बाद इन पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक चर्चा करेंगे।
स्पेशल स्टेटस के मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है।
विशेष राज्य पर सरकार को घेर सकता है विपक्ष
वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष सरकार को विशेष राज्य के दर्जे पर घेर सकता है। बिहार सरकार के विशेष राज्य या विशेष पैकेज की मांग को केंद्र सरकार की तरफ से खारिज कर दिया गया है। जदयू सांसद रामप्रीत मंडल के सवाल पर वित्त राज्य मंत्री ने साफ कर दिया है कि फिलहाल इस तरह की कोई योजना नहीं है। इसके बाद से सदन के बाहर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है।
परिवहन, शिक्षा और खेल विभाग से पूछे जाएंगे प्रश्न
वहीं, प्रश्न काल के दौरान परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग, मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग, समाज कल्याण विभाग, खेल विभाग, पर्यावरण विभाग आदि विभागों से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।
अब पढ़िए पहले दिन सोमवार को विधानसभा में क्या-क्या हुआ…
बिहार विधानसभा का मानसून सत्र…45,512 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश:मंत्री नीरज कुमार बोले-कांवरिया पथ में लगे नेम प्लेट; भाई वीरेंद्र की मांग-RSS बैन हो
बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया। रुपौली विधानसभा उपचुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे शंकर सिंह ने शपथ ग्रहण किया। निर्दलीय विधायक शंकर सिंह ने सदन में पांव छूकर सीएम नीतीश से आशीर्वाद लिया। आज राज्य सरकार की तरफ से वित्त विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 45,512 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज की कार्यवाही में नहीं पहुंचे।