Published On: Wed, May 28th, 2025

आज दूल्हा बनेगा ऑपरेशन सिंदूर का हीरो, सज गया सेहरा, लेकिन आंखों में दिख गई उदासी, इस बात का है गम!


Last Updated:

ऑपरेशन सिंदूर में शामिल हुए सीकर के जांबाज फौजी अमित सिंह की शादी आज है. आज शाम करीब 4 बजे के आसपास अमित सिंह की बारात दुल्हन लेने के लिए कुचामन के लिए रवाना होगी. लेकिन इस ख़ुशी के मौके पर दूल्हे की आंखों में उ…और पढ़ें

आज दूल्हा बनेगा ऑपरेशन सिंदूर का हीरो, आंखों में दिख गई उदासी, इस बात का है गम

भाइयों को नहीं मिली शादी में शामिल होने की छुट्टी (इमेज- फाइल फोटो)

ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा रहे अमित सिंह आज शादी है. इनकी शादी का निमंत्रण कार्ड पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. उन्होंने अपने शादी के कार्ड पर “ऑपरेशन सिंदूर” और “प्राउड ऑफ इंडियन आर्मी” लिखवाया था, जो अभी तक सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है और सुर्खियां बटोर रहा है.

अमित सिंह की शादी से पहले मंगलवार देर रात उनके गांव खाखोली मे एक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया. अमित सिंह के लिए हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा और गदाधारी भगवान हनुमान की मूर्ति भेंट की. इसके अलावा भाजपा नेता ईश्वर सिंह राठौड़ सहित साथी रिश्तेदारों ने दूल्हे को तलवार भेट की गई. हालांकि दूल्हा बने अमित के चेहरे पर उदासी देखी जा रही है. इसकी एक खास वजह है.

भाइयों के बिना होगी शादी
जवान अमित सिंह सहित उसके दो भाई भी सेवा में भारतीय सेना में शामिल है. तीनों भाई ऑपरेशन सिंदूर के समय एक ही जगह पर तैनात थे. शादी के लिए अमित सिंह को 15 दिन की छुट्टी मिली है. वहीं, बड़ी भाई अभय प्रताप सिंह को छुट्टी नहीं मिली. लेकिन लोगों को हैरानी और गर्व तो तब हुआ जब अमित सिंह के सम्मान कार्यक्रम के दौरान इसके छोटे भाई धर्मेंद्र सिंह के पास सेना के उच्च अधिकारियों का फोन आया और छुट्टी कैंसल कर तुरंत ड्यूटी पर लौट के आदेश दिए. तब धर्मेंद्र सिंह ने बिना कोई सोचे समझे भाई की शादी में बिना शामिल हुए बैग में कपड़े डाले और देश की रक्षा के लिए सरहद की और चला गया.

गाजे बाजे के साथ दुल्हन लेने जाएंगे अमित सिंह
आज जवान अमित सिंह की बारात धोद क्षेत्र के खाखोली गांव से रवाना होगी. उनकी शादी कुचामन सिटी के रसीदपुरा निवासी दशरथ सिंह की पुत्री पूजा कंवर के साथ होगी. अमित के दोस्तों ने बताया कि धूमधाम के साथ डीजे से पूरे गांव में बिंदोरी निकलते हुए अमित की बारात दुल्हन के घर पहुंचेगी. इस शादी में क्षेत्र के कई दिग्गज नेता और अफसर भी आएंगे. इस शादी को पूरी तरीके देश भक्ति थीम पर होगी.

authorimg

Sandhya Kumari

न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.

न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homerajasthan

आज दूल्हा बनेगा ऑपरेशन सिंदूर का हीरो, आंखों में दिख गई उदासी, इस बात का है गम

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>