आज जमुई आएंगे पीएम मोदी, सीएम नीतीश भी पहुचेंगे: जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे, 8500 करोड़ से अधिक की योजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे – Jamui News
पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को जमुई आ रहे हैं। वे भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मौके पर मनाए जा रहे जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल और भाजपा के अन्य नेता भी शामिल
.
पीएम जमुई के खैरा ब्लॉक के बल्लोपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही यहां से 8500 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा दो जनजातीय फ्रीडम फाइटर म्यूजियम और दो जनजातीय रिसर्च सेंटर का उद्घाटन भी करेंगे।
केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम के मुताबिक, जनजातीय समुदायों की जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने को लेकर कई योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा। साथ ही प्रधानमंत्री पीएम-जनमन के तहत निर्मित 11 हजार घरों के गृह प्रवेश में भाग लेंगे।
पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है।
दो दिनों में प्रधानमंत्री मोदी का दूसरा बिहार दौरा
पीएम मोदी दो दिन के भीतर आज दूसरी बार बिहार दौरे पर हैं। इसके पहले वे एम्स के शिलान्यास के लिए दरभंगा आए थे। पीएम सुबह 11 बजे जमुई पहुंचेंगे और करीब 2 घंटे तक रहेंगे। केंद्रीय मंत्री के साथ साथ बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा उनका स्वागत करेंगे। इसके अलावा झारखंड से बड़ी संख्या में भाजपा नेता और अन्य लोग भी यहां पहुंचेंगे। पीएम मोदी 30 राज्य मुख्यालयों और 100 जिला मुख्यालयों से संवाद करेंगे। इस दौरान बिहार के 24 जिलों से दो-तरफा वार्ता में हिस्सा लेंगे।
8500 करोड़ की योजनाओं का देंगे सौगात
जनजातीय गौरव दिवस पर जमुई से ‘धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान’ का शुभारंभ किया करेंगे। पीएम मोदी इस अभियान के माध्यम से 18 विभागों की ओर से आदिवासी समाज के लोगों के विकास के लिए 8500 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे। आदिवासी समाज को 25 प्रकार की नागरिक सेवाएं और सुविधाएं प्रदान की जाएगी। इनमें बिजली, मकान, सड़क जैसी कई प्रकार की सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा, शिक्षा, कौशल विकास और कृषि के क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएगी। वहीं, केंद्र सरकार की ओर से बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर चांदी का सिक्का जारी किया जाएगा।
दरअसल, बिहार में कुल 21 लाख 99 हजार 361 आदिवासी हैं। आदिवासी समाज को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की ओर से यह पहल की जा रही है। पीएम मोदी ने साल 2021 से भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की थी। पिछले साल भी इस अवसर पर पीएम ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ और विलुप्तप्राय जातियों के संरक्षण के लिए ‘पीएम जनमन’ जैसी नवाचारी योजनाओं की शुरुआत की थी।
पीएम मोदी का जमुई में कार्यक्रम
उद्घाटन और शिलान्यास: प्रधानमंत्री जनजातीय क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और आजीविका सृजन पर केंद्रित 6640 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
गृह प्रवेश समारोह: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पीएम-जनमन के तहत बनाए गए 11 हजार घरों के गृह प्रवेश में भाग लेंगे, जिससे जनजातीय परिवारों को गरिमा और सुरक्षा का एहसास होगा।
स्वास्थ्य सेवा का उद्घाटन: पीएम-जनमन के तहत 23 मोबाइल मेडिकल यूनिट (MMU) और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (DAJGUA) के तहत 30 अतिरिक्त MMU का शुभारंभ करेंगे।
शैक्षिक सशक्तिकरण: 10 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों और 300 वन धन विकास केंद्रों (VDVK) का उद्घाटन करेंगे।
जनजातीय धरोहर संरक्षण: प्रधानमंत्री दो जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालयों और दो जनजातीय अनुसंधान संस्थानों का उद्घाटन करेंगे।
बुनियादी ढांचा और कनेक्टिविटी: पीएम-जनमन के तहत 500 किलोमीटर नई सड़क और 100 बहुउद्देशीय केंद्रों (MPC) के शिलान्यास करेंगे।
सभा स्थल के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।
ट्रैफिक रूट में किया गया बदलाव
पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर जमुई के ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। जिले के आठ अलग-अलग पॉइंट्स पर सुबह 4 बजे से रात 8 बजे तक नो एंट्री लगा दिया गया है। सभा स्थल जाने वाली सड़क पर किसी भी प्रकार के वाहनों के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिला प्रशासन की ओर से सदर थाना क्षेत्र के चौड़ीहा मोड़, सोनो थाना क्षेत्र के सोनो बाजार चौक, जमुई सदर थाना क्षेत्र के इंदपै और कल्याणपुर पुल, सदर थाना क्षेत्र के खड़गौर और भजौर, मलयपुर थाना क्षेत्र के कटौना औक पावर ग्रिड स्टेशन के सामने यातायात थाना के सामने नो एंट्री लगाया गया है। हालांकि, छोटे वाहनों को सभा स्थल पर जाने की इजाजत रहेगी।