Published On: Fri, Aug 16th, 2024

आज कोर्ट में CJI करेंगे आमिर खान का स्‍वागत! साथ देखेंगे स्‍टार की ये मूवी


हाइलाइट्स

सुप्रीम कोर्ट में फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग की जाएगीसभी जज और कोर्ट स्‍टाफ फिल्‍म देखेंगे.आमिर खान और किरण राव भी मौजूद रहेंगे.

नई दिल्‍ली. सुप्रीम कोर्ट में सरकार, पुलिस प्रशासन के वकीलों के बीच बहस तो अक्‍सर देखने को मिलती ही रहती है. बड़े-बड़े‍ फिल्‍म स्‍टारों को भी अपनी अर्जी लेकर कोर्ट के सामने खड़े देखा होगा लेकिन आज को देश की सबसे बड़ी अदालत में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान का स्‍वागत किया जाएगा. कोर्ट परिसर में एक फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग होने जा रही है. खुद बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और उनकी पूर्व पत्‍नी किरण राव की मौजूदगी में यह स्‍क्रीनिंग सुप्रीम कोर्ट में होगी. सभी जज और कोर्ट स्‍टॉफ एक साथ मिलकर फिल्‍म देखेंगे. मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट परिवार में ऐसी कौन सी फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग कराने जा रहे हैं. दरअसल, हाल ही में रिलीज हुई फिल्‍म लापता लेडीज की स्‍क्रीनिंग आज होगी.

लापता लेडीज फिल्‍म का निर्देशन किरण राव ने किया है जबकि आमिर खान इस फिल्‍म के निर्माता हैं. सुप्रीम कोर्ट के प्रशासनिक भवन परिसर के सभागार में फिल्‍म देखी जाएगी. यह पहल सुप्रीम कोर्ट में साल भर चलने वाले सीजेआई के लैंगिक संवेदनशीलता कार्यक्रम का हिस्सा है. बार एंड बैंच की खबर के मुताबिक इस फिल्म को देखने का विचार उनकी पत्नी कल्पना दास को आया, जब उन्होंने और उनके स्टाफ ने फिल्म देखी थी.

यह भी पढ़ें:- बांग्‍लादेशी सेना सता रहा किस बात का डर? आनन-फानन में जारी किया बड़ा आदेश, मुश्किल में फंस गई आवाम

CJI ने बताया फिल्‍म स्‍क्रीनिंग का कारण…
सीजेआई ने वेबसाइट से बातचीत में कहा, “यह सुप्रीम कोर्ट के कर्मचारियों को संवेदनशील बनाने की मेरी पहल है और इसीलिए यह स्क्रीनिंग की जा रही है. सुप्रीम कोर्ट में कई ऐसी चीजें हो रही हैं, जिनका अक्सर प्रचार नहीं किया जाता. जैसे कि अब हमारे पास सुप्रीम कोर्ट के कर्मचारियों के इलाज और आराम के लिए 24 घंटे आयुर्वेदिक क्लिनिक भी है. इसलिए यह स्क्रीनिंग सदस्यों के बीच आपसी समझ बढ़ाने के लिए भी है.”

Tags: Aamir khan, Justice DY Chandrachud, Kiran Rao, Supreme Court

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>