आचार्य प्रथम सेमेस्टर और शास्त्री में नामांकन 16 दिसंबर तक: KSDSU में ऑफलाइन होगा एडमिशन, 2024- 26 सत्र के लिए सूचना जारी – Darbhanga News

कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत यूनिवर्सिटी
संस्कृत विश्वविद्यालय में आचार्य प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024- 26 में नामांकन की तिथि घोषित कर दी गई है। जो छात्र आचार्य में नामांकन लेना चाहते हैं, उन्हें अंतिम तिथि 16 दिसंबर तक सारी औपचारिकताएं पूरी कर लेनी होगी। नामांकन आठ दिसंबर से ही जारी है।
.
वहीं, कुलपति प्रोफेसर लक्ष्मी निवास पांडेय के आदेश पर शास्त्री प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 के लिए भी नामांकन की विशेष अंतिम तिथि 16 दिसंबर तक ही निर्धारित की गई है।

कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा। फाइल फोटो।
नामांकन ऑफलाइन मोड में होगा
पीआरओ निशिकान्त ने बताया कि शास्त्री के सेमेस्टर में कहीं-कहीं कक्षाएं भी शुरू हो चुकी है। लेकिन हाल ही में उपशास्त्री सत्र 2022-24 का परीक्षाफल आया है। इसलिए शास्त्री में विशेष तौर पर नामांकन का अवसर 16 दिसंबर तक दिया गया है।
बता दें कि सभी नामांकन ऑफलाइन मोड में होगा। अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ. शिवलोचन झा ने सभी विभागाध्यक्षों और प्रधानाचार्यों से अनुरोध किया है कि समय रहते नामांकन प्रक्रिया को पूर्ण करा लें।