आग की लपटों में घिरी महिला सड़क पर दौड़ी: लोगों ने कंबल–पानी फेंका पर बचा नहीं सके; तीसरी बेटी होने पर पति ने जलाया

परभणी9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

घटना 26 दिसंबर की रात 8 बजे की है।
महाराष्ट्र के परभणी में 26 दिसंबर की रात करीब 8 बजे एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया। आग की लपटों में घिरी महिला सड़क पर दौड़ती दिखी तो कुछ लोगों ने पानी-चादर से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन महिला को बचा नहीं सके। शनिवार को घटना का CCTV फुटेज सामने आया है।
कुंडलिक काले अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ परभणी के फ्लाई ओवर इलाके में रहता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी कुंडलिक काले कुछ दिन पहले तीसरी बार पिता बना था। उसकी दो बेटियां पहले से थीं, इस बार भी बेटी होने के कारण वह पत्नी से नाराज था।
कुंडलिक के खिलाफ उसकी पत्नी की बहन ने पुलिस थाने में हत्या का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी कुंडलिक को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक महिला की बहन का बयान दर्ज किया गया है।
5 तस्वीरों में पूरी घटना…

आग में घिरी महिला दौड़ती हुई एक दुकान की तरफ आती है।

महिला को देखकर एक व्यक्ति चादर लेकर उसकी आग बुझाने आता है।

चादर से आग नहीं बुझती, महिला पर पानी डाला जाता है। फिर भी आग नहीं बुझती।

कई लोग अलग-अलग चीजों से आग बुझाने की कोशिश करते हैं।

काफी मशक्कत के बाद पानी और कपड़ों से आग बुझ जाती है, लेकिन महिला की मौत हो जाती है।
……………………………………..
परभणी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
परभणी हिंसा केस: राहुल गांधी मृतक सोमनाथ के परिवार से मिले, कहा- ये पुलिस हिरासत में मौत का मामला

10 दिसंबर को सोपन दत्ताराव पवार नाम के व्यक्ति ने परभणी रेलवे स्टेशन के सामने अंबेडकर स्मारक में संविधान की रेप्लिका पर लगा कांच तोड़ा था। 11 दिसंबर को अंबेडकर स्मारक में तोड़फोड़ के विरोध में परभणी बंद बुलाया गया था। हिंसा मामले में उसी रात पुलिस ने 50 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें शामिल सोमनाथ सूर्यवंशी की पुलिस कस्टडी में मौत हुई थी। पूरी खबर पढ़ें…