आग की चपेट में आने से युवक झुलसा: भोजपुर में धान कटने के बाद खेत में पुआल जला रहा था, गंभीर हालत में पटना रेफर – Bhojpur News

भोजपुर जिले के गीधा थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव में आग की चपेट में आने से एक युवक बुरी तरह झुलस गया। देखते ही देखते आग युवक के पूरे शरीर में पकड़ लिया। इसके बाद खेत में काम कर रहे अन्य लोगों की मदद से शरीर से आग को बुझाया गया। मौके पर मौजूद परिजनों
.
र झुलसा युवक गीधा थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव निवासी बरमेश्वर राम (40) है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि वह अपने धान के खेत में कटनी बाद पुआल पड़ा हुआ था। रविवार को जब वह खेत में उसी पुआल को जला रहा था। उसी दौरान अचानक आग भभक उठा। जिससे खेत में रखे पुआल के भंडार में आग लग गई।

गंभीर हालत में पटना रेफर।
हालत गंभीर होने पर पटना रेफर
जब वह आग लगने के बाद बुझाने की कोशिश की तो वह आग की लपटों की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया। आग की लपट इतनी तेज थी कि मौके पर मौजूद लोगों के पहुंचते ही आग युवक को अपने आगोश में ले लिया। मौजूद लोगों ने आग पर काबू पा लिया लेकिन युवक बुरी तरह झुलस गया।
ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने बताया कि युवक करीब 60 प्रतिशत जल गया है। जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इमरजेंसी वार्ड में उसका प्राथमिक उपचार कर दिया गया है। उसके बाद गंभीर हालत में उसे पटना रेफर किया गया।