Published On: Sat, Dec 7th, 2024

आखिर सड़क पर उतरकर संतों ने क्यों रख दी ये मांग? कहा- ‘बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हुआ’, जानें पूरा माजरा



पाली:- पाकिस्तान की तरह ही बांग्लादेश पर भी सर्जिकल स्ट्राइक करनी चाहिए, यह हम नहीं कह रहे हैं. यह कह रहे हैं ‘सर्व हिंदू समाज’ के वह संत, जिन्होंने पाली कलेक्ट्रेट के बाहर धरना देकर अपनी इस मांग को रखा. दरअसल बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ राजस्थान में भी प्रदर्शन किए जा रहे हैं. पाली कलेक्ट्रेट के बाहर सर्व हिन्दू समाज की ओर से धरना दिया गया, जिसे संत सुरजन दास ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के घर में घुसकर उनसे मारपीट की जा रही है. हिन्दू महिलाओं और लड़कियों को अगवा कर उनके साथ ज्यादती तक की जा रही है. ऐसे में वहां की सरकार को ऐसे आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लेना चाहिए, जो नहीं ले रही है.

पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश में भी सर्जिकल स्ट्राइक
संत सुरजन दास ने कहा कि इस तरह के अत्याचार के बाद भी वहां की सरकार आरोपियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रही. अब समय आ गया है कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए सरकार पुख्ता कदम उठाए. जरूरत पड़े तो पाकिस्तान के खिलाफ जिस तरह से सर्जिकल स्ट्राइक की, वैसी बांग्लादेश पर भी करे.

हिंदू समाज को किया जा रहा टारगेट
बजरंग दल के किशन प्रजापत की मानें, तो उनका कहना है कि बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिन्दू समाज को वहां के कुछ लोग टारगेट कर उन पर घर में घुसकर हमले कर रहे हैं. बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के तख्ता पलट के बाद सत्तारूढ़ हुई सरकार के बाद से इस तरह का दृश्य देखने को मिल रहा है. हिन्दूओं के धार्मिक स्थल तोड़े जा रहे हैं, महिलाओं से ज्यादती हो रही है. विरोध जताने वाले हिंदूओं को जेल में बंद कर रहे हैं, जो गलत है.

ये भी पढ़ें:-  सर्दियों में सेहत का खजाना है ये लड्डू, सर्दी-खासी के लिए रामबाण इलाज, शरीर के अंदर बन जाएगा फिल्टर

वहां की सरकार नहीं है गंभीर
प्रजापत की मानें, तो सबकुछ जानते हुए भी बांग्लादेश की वर्तमान सत्तारूढ़ सरकार इस अमानवीय हिंसा को रोकने के प्रति गंभीर दिखाई नहीं दे रही है. वहां उन्हें अपनी नौकरी, व्यवसाय छोड़कर बांग्लादेश छोड़ने या धर्म परिवर्तन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. हिन्दूओं पर हमला कर रहे लोगों की पहचान कर उन्हें कानूनी सजा दी जाए. बांग्लादेश की अंतराष्ट्रीय सहायता बंद की जाए. हिन्दुओं पर हो रहे उत्पीड़न को तुरंत प्रभाव से रोके और गिरफ्तार करे. इस्कॉन के मुख्य पुजारी चिन्मयदास कृष्ण दास को तुरंत रिहा किया जाए.

Tags: Local18, Pali news, Rajasthan news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>