आखिरी चरण में 2024 का लोस चुनाव; बिहार में 32 सीटों पर वोटिंग पूरी, 2019 के मुकाबले अबतक कम मतदान

ऐप पर पढ़ें
बिहार में लोकसभा की 80 फीसदी सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुका है। शेष 20 फीसदी सीटों पर चुनाव 1 जून को है। 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार अबतक मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी नहीं हुई है। राज्य में 40 लोकसभा की सीटों में 32 सीटों पर चुनाव हो चुका है। आठ सीटों पर सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान होना बाकी है। जिन 32 संसदीय क्षेत्रों में मतदान हो चुके हैं, वहां 2019 की तुलना में मतदान प्रतिशत कम दर्ज किया गया है। मालूम हो कि वर्ष 2019 में भी सात चरणों में चुनाव हुआ था और चरणवार सीटों का क्रम भी वही था, जो इस बार के चुनाव में है।
चुनाव आयोग ने सातवें एवं अंतिम चरण की आठ संसदीय सीटों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के अंतिम प्रयास शुरू कर दिए हैं। इस चरण में नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम (सु), काराकाट एवं जहानाबाद सीटों के लिए मतदान होना है। इस चरण के मतदान को लेकर मतदाताओं को ऑटो वाहन से प्रचार, दृश्य एवं श्रव्य माध्यमों से प्रचार एवं स्टेट आइकन मैथिली ठाकुर के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
सभी संबंधित जिलों में बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को घर-घर मतदाता पर्ची पहुंचाने के लिए निर्देश दिये गये हैं। मतदाता पर्ची न मिले तब भी बूथ पर मतदाताओं को आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि वे अपने साथ आवश्यक पहचान के लिए 12 प्रकार के दस्तावेज लेकर मतदान के लिए आ सकें। इसके अलावा, मतदाताओं को डॉयल 1950 के माध्यम से अपना बूथ व क्रमांक की जानकारी लेने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है
चरण 2019 2024
प्रथम 53.60% 49.26%
दूसरा 62.93% 59.45%
तीसरा 61.26% 59.14%
चौथा 59.35% 58.21%
पांचवां 57.19% 56.76%
छठा 58. 47% 55.45%