असिस्टेंट इंजीनियर के 118 पदों के लिए रिटेन एग्जाम: 23562 परीक्षार्थी होंगे शामिल, पटना के बापू सेंटर पर क्विक रिस्पांस टीम एक्टिव – Patna News

बीपीएससी की ओर से आयोजित असिस्टेंट इंजीनियर के 118 पदों के लिए आज लिखित परीक्षा है। पटना में 24 सेंटर बनाए गए हैं। बापू सेंटर पर भी एग्जाम होगा। सिविल में 113 और मैकेनिकल में 5 पदों पर भर्ती होनी है। इसमें 23562 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
.
एग्जाम तीन शिफ्ट में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक होगी। जिसमें सबसे पहले सामान्य अंग्रेजी की परीक्षा 10 से 11 बजे, सामान्य हिंदी 11.30 से 12.30 बजे और सामान्य अध्ययन 1 से 2 बजे तक होगी। जबकि 19 दिसंबर को असैनिक और यांत्रिक से जुड़े विषयों की परीक्षा होगी। कैंडिडेट्स को हर हाल में एग्जाम शुरू होने से 1 घंटा पहले पहुंचना होगा। उसके बाद एंट्री नहीं दी जाएगी।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
परीक्षा को कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए 58 स्टैटिक, 13 जोनल मजिस्ट्रेट के अलावा पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष में 14 मजिस्ट्रेट रिजर्व रहेंगे। सेंटर के आसपास धारा-163 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी।
डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा ने मंगलवार को बापू परीक्षा परिसर का निरीक्षण किया था। एग्जाम को लेकर वीक्षकों, केंद्राधीक्षकों, पुलिस पदाधिकारियों और मजिस्ट्रेट की संयुक्त ब्रीफिंग भी की थी।
डीएम और एसएसपी ने कहा कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गड़बड़ी करने वाले परीक्षार्थी की उम्मीदवारी रद्द करने के साथ आगामी परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित किया जा सकता है। असामाजिक तत्वों से भी सख्ती से निपटा जाएगा। बापू परीक्षा परिसर में क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) भी एक्टिव रहेगी। एक मेडिकल टीम की भी तैनात रहेगी।
भीड़ लगाने पर होगी कार्रवाई
डीएम ने कहा कि सेंटर के आसपास किसी भी हालत में भीड़ या असामाजिक तत्वों को नहीं रहना है। कदाचार की कोशिश करने या प्रश्रय देने वाले व्यक्तियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। बापू परीक्षा परिसर के ब्लॉक ए और बी फ्लोर पर एडीएम स्तर के 2 पदाधिकारियों को तैनात किया गया है।
नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा
बीपीएससी कार्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक कार्यरत रहेगा। सहायता के लिए फोन नंबर 0612-2215354 जारी किया गया है। सचिव कार्यालय 0612-2215187, अपर सचिव कार्यालय 0612-2215368, संयुक्त सचिव 9973394711 और पूछताछ शाखा का नंबर 0612-2237999 है।