Published On: Wed, May 28th, 2025

असम में स्थानीय लोगों को हथियार थमाने की तैयारी, लेकिन हिमंत सरकार ने क्यों लिया ये फैसला?


Last Updated:

Assam News: असम सरकार असुरक्षित और दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले स्थानीय लोगों को हथियार लाइसेंस देगी. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि योग्य लोगों को लाइसेंस देने में नरमी बरती जाएगी.

असम में स्थानीय लोगों को हथियार थमाने की तैयारी, लेकिन हिमंत सरकार ने क्यों लिया ये फैसला?

असम कैबिनेट ने हथियार लाइसेंस देने की योजना को मंजूरी दे दी है. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • असम सरकार असुरक्षित क्षेत्रों में हथियार लाइसेंस देगी.
  • मुख्यमंत्री सरमा ने योग्य लोगों को लाइसेंस देने की बात कही.
  • धुबरी, मोरीगांव, बारपेटा जैसे जिले इस श्रेणी में शामिल.

गुवाहाटी: असम सरकार “असुरक्षित और दूरदराज” क्षेत्रों में रहने वाले स्थानीय लोगों को सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए उन्हें हथियार लाइसेंस देगी. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को यह जानकारी दी. यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, सरमा ने कहा कि इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की “मांग” की समीक्षा के बाद राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

उन्होंने कहा, “असम एक बहुत ही अलग और संवेदनशील राज्य है. कुछ क्षेत्रों में रहने वाले असमिया लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और वे लंबे समय से हथियार लाइसेंस की मांग कर रहे हैं.” उन्होंने कहा, “सरकार योग्य लोगों को लाइसेंस देने में नरमी बरतेगी, जो मूल निवासी होने चाहिए और राज्य के असुरक्षित और दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले स्वदेशी समुदाय से संबंधित होने चाहिए.”

सरमा ने कहा कि इस श्रेणी में कुछ जिले धुबरी, मोरीगांव, बारपेटा, नागांव और दक्षिण सलमारा-मनकाचर हैं. उन्होंने कहा, “हमारे लोग इन जगहों पर अल्पसंख्यक हैं.”

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homenation

असम में स्थानीय लोगों को हथियार थमाने की तैयारी, लेकिन हिमंत सरकार ने क्यों लिया ये फैसला?

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>