अशद को लेकर नया खुलासा: घर बना मां-बेटियों का कैदखाना… पत्नी भी दो माह में छोड़ गई; पड़ोसियों ने दिया ये नाम


लखनऊ हत्याकांड
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
इस्लाम नगर के अशद ने मां और 4 बहनों की हत्या यूं ही नहीं की। मोहल्ले वाले उसे सिरफिरा कहते हैं। लोगों ने दावा किया कि उसने घर को बहनों के लिए कैदखाना बना दिया था। घर से निकलने पर उनसे मारपीट करता था। रोजाना पड़ोसी बहनों से मारपीट की आवाज सुना करते थे। वह खुद भी पड़ोसियों से बात नहीं करता था। कई बार कहासुनी करने लगता था। इस कारण कोई उससे बोलता नहीं था। लखनऊ में हत्याकांड की जानकारी के बाद उसके घर के बाहर लोगों की भीड़ लग गई। लोग यही कह रहे थे कि अशद सिरफिरा था। उसने सनक में पिता के साथ मिलकर अपना परिवार मिटा दिया।