Published On: Sun, Jun 2nd, 2024

अलवर में 72 घंटे में मिले 9 लावारिस शव, जिला अस्पताल की मोर्चरी हुई फुल


अलवर. अलवर जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच 3 दिनों में अज्ञात कारणों से 9 लोगों की मौत हो गई. इससे लोगों में दहशत का माहौल है. इन सभी नौ लोगों के शव अलवर शहर और आसपास की अलग अलग इलाकों में पड़े मिले हैं. इनमे से केवल एक शव की शिनाख्त हो पाई है. इनमें से तीन शव तीन दिन पुराने हो जाने के कारण पुलिस ने उनका पोस्टमार्टम करवा दिया है. एक शव की शिनाख्त होने पर परिजनों की उपस्थिति में उसका पोस्टमार्टम करवाया गया है. फिलहाल पांच शवों की शिनाख्तगी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई ही. इनमें से कइयों की मौत गर्मी से होने का अंदेशा जताया जा रहा है. लेकिन इस बारे में कोई अधिकारी बोलने के लिए तैयार नहीं है.

अलवर जिला मुख्यालय के राजीव गांधी जिला अस्पताल की मोर्चरी में शव रखने की जगह नहीं होने के कारण अज्ञात शवों का जल्द से जल्द डिस्पोजल करने की प्रिकिया अपनाई जा रही है. पोस्टमार्टम करने वाले मेडिकल ज्यूरिस्ट मनोज कुमार का कहना है शनिवार को सुबह 9 लोगों के शव मोर्चरी में आज रखे हुए थे. उनका डिस्पोजल किया जा रहा है. वहां डीप फ्रीजर में केवल 4 शव रखने की जगह है. इसलिए कोतवाली थाना पुलिस ने तीन लावारिस का पोस्टमार्टम करवा दिया है. इनकी मौत की असली वजह गर्मी है या फिर कुछ और यह विसरा रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा.

बस स्टैंड, तांगा स्टैंड और चौराहे पर मिले शव
कोतवाली थाने के एएसआई हितेंद्र कुमार ने बताया कि हाल ही में पहले बस स्टैंड से सूचना मिली कि एक शव पड़ा हुआ है. उसके बाद तांगा स्टैंड के पास एक शव मिला था. इसके अलावा राजीव गांधी जिला अस्पताल के परिसर और हनुमान चौराहे के समीप भी एक-एक शव मिला था. उद्योग नगर थाना इलाके में एक ट्रक ड्राइवर की डेड बॉडी मिली थी.

अलवर में इन जगहों पर मिले ये शव
केस-1. 16 मई को ओमप्रकाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसकी 30 मई को मौत हो गई.
केस 2. अलवर शहर के तांगा स्टैंड से 29 मई को अज्ञात व्यक्ति भर्ती कराया गया. उसकी 29 मई को शाम को मौत हो गई.
केस 3. 31 मई को अरावली विहार थाना क्षेत्र इलाके से अपना घर आश्रम में 75 साल के अज्ञात बुजुर्ग की मौत हो गई.
केस 4. उद्योग नगर थाना इलाके में एक ट्रक ड्राइवर की डेड बॉडी मिली थी.
केस 5. 31 मई को जगदीश पुत्र अमर सिंह आलमपुर भिवाड़ी भर्ती हुआ. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. कहां का है कुछ पता नहीं.
केस 6. अलवर के सदर थाना इलाके से 30 मई को कटी घाटी के पास से एक अज्ञात बॉडी मिली.
केस 7. अलवर के वैशाली नगर में 31 मई को अज्ञात डेड बॉडी मिली.
केस 8. 1 जून को सुबह ही अस्पताल परिसर में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला.
केस 9. एक शव मंडी के पास मिला था. उसकी भी शिनाख्त नहीं हो पाई है.

FIRST PUBLISHED : June 2, 2024, 08:08 IST

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>